म्यांमार दूतावास में लायंस क्लब का कार्यक्रम संपन्न, टीवी एंकर व संपादक अर्चना सिंह को मिला प्रेस्टीज वोमेन अवार्ड
ब्यूरो डॉ योगेश कौशिक
नई दिल्ली। लायंस क्लब दिल्ली वेज द्वारा आयोजित कार्यक्रम में भारत, वियतनाम, रूस, म्यांमार और कोरिया जैसे विविध पृष्ठभूमि और क्षेत्रों से आने वाली कुल 121 महिलाओं को उनकी उत्कृष्ट उपलब्धियों के लिए सम्मानित किया गया। इस दौरान भारत के कर्नाटक, हैदराबाद, दिल्ली, हरियाणा, यूपी, महाराष्ट्र, राजस्थान, मध्य प्रदेश और जम्मू- कश्मीर के विभिन्न शहरों को गौरवान्वित करने वाली इन महिलाओं को उनके अनुकरणीय योगदान के लिए मान्यता दी गई।
लायंस क्लब दिल्ली वेज के चार्टर अध्यक्ष ला डॉ गौरव गुप्ता भी पुरस्कार प्रदान करने में विशिष्ट अतिथियों के साथ शामिल हुए। लायंस क्लब दिल्ली वेज ने इंडो म्यांमार फ्रेंडशिप एसोसिएशन और नारी शक्ति एक नई पहल फाउंडेशन के सहयोग से महिला प्रेस्टीज अवार्ड्स 2024 के चौथे संस्करण की मेजबानी की।
इसी श्रृंखला में उत्कृष्ट पत्रकारिता व समाज सेवा के लिए युगधारा विजया की संपादक अर्चना सिंह को प्रेस्टीज वोमेन अवार्ड दिया गया, जिसके लिए यूपी के बागपत सहित दिल्ली, पंजाब व हरियाणा आदि राज्यों से लगातार बधाई संदेश भेजे जा रहे हैं।
म्यांमार के दूतावास में आयोजित समारोह में मुख्य अतिथि, म्यांमार के राजदूत मो क्याव आंग सहित विशिष्ट अतिथि के रूप में रूस, अंगोला, फिलिस्तीन के दूतावासों के राजनयिकों तथा केएल गंजू आदि सम्मानित अतिथियों ने भाग लिया।इस दौरान दिल्ली के पूर्व पुलिस कमिश्नर राकेश अस्थाना भी मौजूद रहे।