लिफ्ट देकर किसान से 45 हजार ले उड़े ठग
थाना भवन का मामला पुलिस जांच पड़ताल में जुटी
लिफ्ट देकर किसान से 45 हजार ले उड़े ठग
अवनीश शर्मा
- बाइक सवारों ने घटना को दिया अंजाम, तहरीर देकर कार्रवाई की मांग
थानाभवन- बैंक से बुजुर्ग किसान गन्ने का भुगतान लेने बैंक पहुंच तो बैंक के बाहर ही मौजूद दो बाइक सवार ठगों ने किसान को लिफ्ट देकर गांव पहुंचने की बात कहते हुए अपनी बाइक पर बैठा लिया। कुछ दूर जाकर किसान की जेब में मौजूद 45000 रुपए की नगदी लेकर बाइक सवार किसान को छोड़कर फरार हो गए। अब पीड़ितों ने पुलिस से कार्रवाई की गुहार लगाई है।
थानाभवन क्षेत्र के गांव मोर माजरा निवासी देवी सिंह उम्र 60 वर्ष अपने गन्ने का भुगतान लेने के लिए थानाभवन में स्थित पंजाब नेशनल बैंक में पैसे निकालने के लिए आया था। देवी सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि गांव से मैं अपने लड़के अनिल के साथ बाइक पर सवार होकर पैसे लेने आया था। मैंने बैंक से लगभग दो बजे ₹25000 अपने खाते से निकाल लिए। तभी मेरे लड़के अनिल को किसी जरूरी काम से जाना पड़ गया वह मुझे छोड़कर चला गया। मैं ई-रिक्शा में बैठकर गांव जाने वाला था तभी बाइक सवार दो लोगों ने मुझे कहा कि हम भी मोर माजरा ही जा रहे हैं। तुम हमें गांव में नरेश का घर बता देना। इसके बाद मैं उन दोनों की बाइक पर सवार हो गया। उन्होंने मुझे अपने बीच में बैठा लिया। जैसे ही वह मुल्लापुर मार्ग पर कृष्णा नदी के पास पहुंचे तभी उन्होंने बहाना बनाते हुए कहा कि हमारे केले किसी दुकान पर रह गए हैं। आप यहां उतर जाओ हम अभी आते हैं और फिर आपको गांव में छोड़ देंगे। दोनों बाइक सवार मुझे वहां छोड़कर चले गए। मैंने अपनी जेब पर हाथ लगा कर देखा तो मेरी जेब से बैंक से निकाल कर लाये गए ₹25000 एवं मेरी जेब में पहले से मौजूद 20 हजार कुल 45000 रुपए की धनराशि। जेब काटकर उक्त लोगों ने चोरी कर ली थी। अपने साथ पैसे की ठगी होने की सूचना बुजुर्ग किसान ने अपने घर वालों को दी इसके बाद घर वालों ने डायल 112 पर पुलिस को फोन कर मामले से अवगत कराया। सीसीटीवी कैमरे में भी दो बाइक सवार किसान को अपनी बाइक पर ले जाते हुए दिखे हैं। अब पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुटी है फिलहाल किसान के साथ 45000 रुपए की ठगी का मामला चर्चा का विषय बना हुआ है।