कैराना लोकसभा क्षेत्र के इकरा हसन और सुधीर पंवार बनाए प्रभारी
समाजवादी पार्टी ने की लोकसभा प्रभारियों की घोषणा
लोकसभा चुनाव 2024 की समाजवादी पार्टी ने तैयारी शुरू करते हुए लोकसभा प्रभारी घोषित कर दिए हैं। सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव की संस्तुति पर सपा के प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम पटेल की ओर से शामली, सहारनपुर, हरिद्वार लोकसभा प्रभारियों की सूची जारी कर दी गई है। शामली की कैराना सीट पर विधायक नाहिद हसन की बहन इकराहसन और सुधीर पंवार को लोकसभा प्रभारी बनाया गया है।
अगले साल लाेकसभा चुनाव 2024 प्रस्तावित है। सोमवार को सपा के प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम पटेल के द्वारा लोकसभा प्रभारियों की जारी सूची में शामली जिले में कैराना लोकसभा सीट पर पूर्व सांसद मनव्वर हसन की बेटी और कैराना विधायक नाहिद हसन की बहन इकराहसन के साथ ही प्रो. सुधीर पंवार को प्रभारी बनाया गया है। इसके साथ ही हरिद्वार लोकसभा सीट से शामली जिले के पूर्व विधायक किरणपाल कश्यप, सहारनपुर में पूर्व विधायक संजय गर्ग को लोकसभा प्रभारी घोषित किया है। वहीं मुजफ्फरनगर लाेकसभा प्रभारी के रूप में चरथावल के सपा विधायक पंकज मलिक के पिता एवं पूर्व सांसद हरेंद्र मलिक और मुजफ्फरनगर के सपा जिलाध्यक्ष प्रमोद त्यागी को गाजियाबाद का प्रभारी घोषित किया जा चुका है।
गौरतलब है कि सपा-रालाेद ने विधानसभा चुनाव मिलकर लड़ा था। नगर निकाय और लोकसभा चुनाव भी दोनों मिलकर लड़ने का संकेत दे रहे हैं। हालांकि लोकसभा चुनाव 2024 के लिए दोनों दलों के बीच अभी सीटों के बंटवारे को लेकर कोई चर्चा नहीं हुई है। लेकिन माना जा रहा है कि पश्चिम में रालोद कई सीटों पर दावा कर सकती है। कैराना लोकसभा के प्रभारी प्रोफेसर सुधीर पंवार ने बताया कि पार्टी के निर्देशानुसार सभी बूथों पर 5 जून तक टीम गठित कर ली जाएगी।