दूर नहीं हुई मिल की खराबी, लगी रही गन्नों के वाहनों की लाइन
शामली। अपर दोआब शुगर मिल में तकनीकी खराबी ठीक न होने के कारण सोमवार को भी शहर में गन्नों के वाहनों की लंबी लाइनें लगी रही है जिससे शहर की यातायात व्यवस्था बुरी तरह प्रभावित रही। जाम के कारण लोगों को निकलने का रास्ता नहीं मिल पाया। वहींसडकों पर गन्नों के वाहनों के जाम के कारण दुकानदारों को भी भारी दिक्कतों का सामना करना पडा, क्योंकि ग्राहक दुकान तक नहीं पहुंच पाए। जानकारी के अनुसार कुछ दिन पूर्व ही अपर दोआब शुगर मिल के पेराई सत्र का शुभारंभ हुआ है लेकिन अभी से ही मिल में खराबी शुरू हो गयी है जिससे मिल में गन्ना लेकर आने वाले किसानों को पूरी रात सडक पर गुजारनी पड रही है, वहीं सडकों पर गन्नों के वाहनों के खडे रहने से शहर की यातायात व्यवस्था भी बुरी तरह प्रभावित हो रही है। रविवार की सुबह भी मिल में खराबी के कारण मिल गेट से लेकर अग्रसेन पार्क, हनुमान रोड, वीवी इंटर कालेज रोड, सिटी बिजलीघर, सुभाष चौंक, भिक्की मोड तक गन्नों के वाहन सडकों पर खडे थे, हालांकि दोपहर बाद मिल की खराबी दूर हो गयी थी और गन्नों के वाहन भी धीरे-धीरे मिल में पहुंचने लगे थे लेकिन कुछ समय बाद फिर मिल में खराबी आने से पेराई सत्र ठप्प हो गया। रविवार की रात व सोमवार की दोपहर तक सडकों पर गन्नों के वाहन ज्यों के त्यों खडे रहे। शहर की सडकों पर सिर्फ गन्नों के वाहन ही नजर आ रहे थे। वहीं शहर की यातायात व्यवस्था भी प्रभावित रही। वाहनों के साथ-साथ पैदल चलने वालों को भी निकलने का रास्ता नहीं मिल पाया जिस कारण उन्हें दिक्कतों का सामना करना पडा। वहींसुभाष चौंक, सिटी बिजलीघर के सामने भी गन्नों के वाहन खडे रहे जिसके कारण दुकानदारों का व्यापार भी प्रभावित हुआ क्योंकि ग्राहक दुकानों तक नहीं पहुंच सके, पूरे दिन दुकानदार हाथ पर हाथ धरे बैठे रहे।