चेन स्नेचर की निशानदेही पर सर्राफ को उठा ले गई पंजाब पुलिस   पंजाब पुलिस की झिंझाना में दबिश, मचा हडकंप

चेन स्नेचर की निशानदेही पर सर्राफ को उठा ले गई पंजाब पुलिस   पंजाब पुलिस की झिंझाना में दबिश, मचा हडकंप

शामली,झिंझाना। पंजाब के संगरुर में चैन स्नैचिंग की घटनाओं को अंजाम देने वाले एक स्नेचर को लेकर झिंझाना पहुंची पंजाब पुलिस ने कस्बे के एक सर्राफ को हिरासत में ले लिया। चेन स्नेचर ने उक्त सर्राफ के यहां चेन बेचने की बात कही है। बाद में पंजाब पुलिस सर्राफ को अपने साथ ले गयी। इस घटना से बाजार में हडकंप मच गया।
जानकारी के अनुसार बुधवार की दोपहर को पंजाब के जनपद संगरुर की पुलिस एएसआई कुलविंदर सिंह, जसविंद्र सिंह, परमवीर सिंह, गुरप्रीत सिंह टीम के साथ अशोक पुत्र केशोराम निवासी खानपुर कलां चैन स्नेचर को लेकर थाना झिंझाना पहुंची। टीम लीडर कुलविंदर सिंह ने बताया 19 अगस्त को संगरुर में स्कूटी सवार महिला से चैन लूटते समय अनिल उर्फ डैनी को गिरफ्तार किया था जबकि उसके साथी फरार हो गए। अनिल को रिमांड पर लेकर पूछताछ की गई तो उसने अपने साथियों के नाम बताये जिन्होंने क्षेत्र में दर्जनों चैन लूट की घटनाओं को अंजाम दिया है। पुलिस ने रायबरेली उत्तर प्रदेश जेल से मुकदमे में वांछित अशोक पुत्र कैशोराम को रिमांड पर लेकर पूछताछ की गई। पूछताछ में अशोक ने बताया कि उसने अपने साथी राजवीर के साथ कस्बे के मौहल्ला कानूनगो यान में स्थित सर्राफ अमित को लूटी गयी दो चैन बेची थी जिसके बाद पुलिस ने सर्राफ को हिरासत में ले लिया और उसे पंजाब ले गयी। थाना प्रभारी हरीश राजपूत ने बताया चेन स्नेचिंग के मामले में पंजाब पुलिस स्नेचर को साथ लेकर आयी थी जिसकी निशानदेही पर लूटी गयी चेन को कस्बे के सर्राफ द्वारा खरीदना बताया। पुलिस सर्राफ को साथ लेकर लौट गयी।