यूपी पुलिस भर्ती का पेपर आउट होने पर क्षेत्रीय अभ्यर्थियों में नाराजगी

यूपी पुलिस भर्ती का पेपर आउट होने पर क्षेत्रीय अभ्यर्थियों में नाराजगी

थानाध्यक्ष के नाम सौंपा ज्ञापन

बहसूमा। क्षेत्र में पुलिस की तैयारी कर रहे सैकड़ो अभ्यर्थी बहसूमा थाने में पहुंचे तथा उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती के कई जगह पेपर आउट होने पर नाराज़गी जताते हुए हंगामा किया तथा प्रशासन के खिलाफ नारे बाजी की साथ ही थानाध्यक्ष के नाम उपनिरीक्षक अवधेश कुमार को ज्ञापन सौंप कर परीक्षा निरस्त कराई जाकर दोबारा कराने की मांग की। बंता दें कि नारेबाजी करते हुए बहसूमा थाना पर पहुंचे सैकड़ो युवाओं ने अपनी नाराजगी का इजहार करते हुए कहा 17 ओर 18 फरवरी को चार पालियो में उत्तर प्रदेश पुलिस परीक्षा कराई गई थी। जिसमें युवाओं ने आरोप लगाते हुए कहा कि परीक्षा का पेपर परीक्षा से पहले ही लीक हो गया था। छात्रों ने ज्ञापन के दौरान कहा कि परीक्षा को निरस्त कराया जाए और पेपर लीक करने वाले आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए। उन्होंने कहा कि युवा कई वर्षों से पुलिस भर्ती का इंतजार करते हुए तैयारी में जुटे हैं और मेहनत कर एग्जाम की तैयारी कर रहे हैं, लेकिन परीक्षा का पेपर कई जगहों पर आउट होने के कारण मेहनत करने के बावजूद भी उनके नंबर कम रह जाएंगे तथा नकल करने वाले अभ्यर्थी अच्छे नंबरों से पास होंगे जिस कारण उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती परीक्षा समस्त प्रदेश में कैंसिल कराई जाकर दोबारा कराई जाए साथ ही ऐसे लोगों को चिन्हित कर उन पर सख्त कार्रवाई की जाए।उन्होंने कहा कि प्रदेश में होने वाली सभी प्रतियोगी परीक्षाओं में सॉल्वर गैंग सक्रिय होते हैं लेकिन उन पर कोई कार्रवाई नहीं होती।इस मौके पर चैयरमेन सचिन कुमार, सभासद विरेंद्र नागर,दीपक कुमार,चीनू कुमार के साथ गुलशन कुमार दक्ष, उदित कुमार, टिंकल कुमार, अमरीश कुमार,मुकुल,अनुज ,सूरज,नितिश, गुड्डू कुमार, संदीप कुमार, नितिन कुमार,अमन कुमार,विशाल,अंकुर नागर सहित सैकड़ों युवा मौजूद रहे।