आचार संहिता व त्योहारो में व्यापारिक समस्याओं को लेकर व्यापार मंडल ने उपजिलाधिकारी व क्षेत्राधिकारी से की वार्ता

आचार संहिता व त्योहारो में व्यापारिक समस्याओं को लेकर व्यापार मंडल ने उपजिलाधिकारी व क्षेत्राधिकारी से की वार्ता

जाम की समस्या पर अधिकारियों ने दी डायवर्जन की जानकारी

रमेश बाजपेई 

लालगंज रायबरेली। आगामी लोकसभा चुनावों के चलते लगी आदर्श आचार संहिता व त्योहारो के दौरान व्यापारियों को होने वाली विभिन्न समस्याओं को लेकर व्यापार मंडल ने उपजिलाधिकारी व क्षेत्राधिकारी से वार्ता कर समाधान पर चर्चा की।बता दें व्यापार मंडल अध्यक्ष राहुल भदौरिया के नेतृत्व में एक प्रतिनिधि मंडल ने उपजिलाधिकारी मनोज कुमार सिंह व क्षेत्राधिकारी एके सिंह से भेट की। श्री भदौरिया ने बताया कि आचार संहिता व आगामी त्योहारो को देखते हुए अनेक कार्यक्रम आयोजित किये जाते है। होली मिलन से लेकर अनेक सांस्कृतिक कार्यक्रमो के आयोजन के लिये अधिकारियों से परामर्श लिया गया। जिस पर एसडीएम ने बतायाकि आचार संहिता के दौरान बिना अनुमति के किसी भी प्रकार का आयोजन गैरकानूनी कृत्य माना जायेगा। किसी भी कार्यक्रम के लिये प्रशासन को सूचित करना आवश्यक है। व्यापारियांे ने नगर में लगने वाले जाम की समस्या के प्रति अधिकारियों का ध्यानाकर्षण किया जिस पर क्षेत्राधिकारी ने बताया कि इस गंभीर समस्या के प्रति प्रशासन सजग है। इसी परिपेक्ष्य में लखनऊ रोड पर जाने वाले भारी वाहनो को सुबह 9 से 12 व सायं 4 से 7 बजे तक रेलकोच, सुल्तानपुर खेड़़ा वाया कोरिहर ढकिया चैराहे से होकर निकाला जायेगा। अधिकारियों ने व्यापारियों से दुकानो के आगे बनी नालियों के अंदर ही सामान लगाने के निर्देश दिये। ऐसा न करने वाले व्यापारियांे पर अभियान चलाकर जल्द कार्रवाई की जायेगी। अधिकारियों ने लोगो से चुनाव व त्योहारो के दृष्टिगत आपसी भाईचारा कायम रखने के साथ मिलजुलकर रहने की अपील की है। इस मौके पर रवी राय, रामसिंह, अमन सोनी, सौरभ सिंह, सचिन सोनी, रवी प्रजापति आदि मौजूद रहे।