अपने वादे पर खरे उतरे थाना प्रभारी नारायण कुशवाहा, मन्दिर समिति व भक्तो ने ब्यक्त किया आभार
बछरावां रायबरेली। थाना क्षेत्र अंतर्गत शेखपुर समोधा मजरे खालेग़ाव स्थित झारखंडेश्वर मंदिर में विगत दिनों हुए घंटा चोरी के बाद जांच करने के लिए पहुंचे थाना प्रभारी ने वहां की सुरक्षा व्यवस्था को देखकर कहीं न कहीं उनके मन में यह बात समझ में आई कि सुरक्षा के दृष्टिकोण से यदि सीसीटीवी कैमरा लगाए जाए तो हो सकता है, चोरों से और अराजक तत्वों से निपटने में कामयाबी मिल सके। उन्होंने ग्रामीणों के सामने जल्द से जल्द चोरी के खुलासे तथा सीसीटीवी कैमरे लगवाने के लिए अपने खुद के खर्चे से बात कही थी। उसी वादे के दृष्टिगत रखते हुए उन्होंने चोरी का खुलासा होने के बाद मंदिर में सुरक्षा को लेकर व्यापक इंतजाम करवाएं, तथा दिनांक 18 जनवरी शाम समय लगभग 7:00 बजे अपनी पुलिस टीम के साथ पहुंचकर सीसीटीवी कैमरे को लगवाने का कार्य किया। थाना प्रभारी नारायण कुशवाहा के इस कार्य से क्षेत्र में भूरी भूरी प्रशंसा हो रही है। वहीं थाना प्रभारी ने बताया कि सुरक्षा के दृष्टिकोण से सार्वजनिक स्थलों पर इस तरह के कार्य निरंतर कराए जाते रहेंगे। मंदिर प्रांगण में इस मौके पर डॉक्टर लक्ष्मीकांत मिश्रा, राम सिंह यादव,, सुरेंद्र वर्मा सहित बड़ी संख्या में ग्राम वासी मौजूद रहे।