विवाहिता की मौत पर ससुरालीजनो पर लगा उत्पीड़न का आरोप

विवाहिता की मौत पर ससुरालीजनो पर लगा उत्पीड़न का आरोप

रमेश बाजपेई 
बछरावां रायबरेली।क्षेत्र के ब्राह्मण खेड़ा में एक विवाहिता की अपने मायके में मौत हो गई ।मायके पक्ष के लोगों ने ससुराल वालों पर प्रताड़ना का आरोप लगाया है ।पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।क्षेत्र के ब्राह्मण खेड़ा गांव में  विवाहिता की मौत के मामले में सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
मायके पक्ष का आरोप है की उन्होंने वर्ष 2022 में पुत्री सोनिया का विवाह गुरबक्श गंज थाने के नए पुरवा गांव के रहने वाले राहुल के साथ बड़े ही धूमधाम से किया था । तकरीबन 4 माह के बाद ससुराल वालों ने घरेलू हिंसा के चलते मारपीट तथा अन्य प्रताड़ना देना शुरू कर दिया। सदमे में आकर उनकी पुत्री बीमार हो गई और मायके वालों से बात भी करवाना बंद करदिया। किसी तरह मौका पाकर बेटी ने  ने सारी आप बीती अपनी मां को बताई। बेटी की तकलीफ सुनकर मायके पक्ष के लोग उसकेससुराल पहुंचे और नाराजगी व्यक्त की और वहां से बेटी को मायके लाकर एक निजी अस्पताल में इलाज करवाया। परंतु लगातार इलाज कराने के बावजूद कोई सुधार नहीं हुआ।और हालत बिगड़ती गई रविवार को उसकी की मौत हो गई। मौत की सूचना जब ससुराल वालों को  दी गई तो वह लोग मौके पर नहीं पहुंचे। मायके पक्ष के लोगों का कहना है कि उन्होंने इस मामले  की शिकायत पुलिस अधीक्षक से की है तथा प्रताड़ना का एक मामला न्यायालय में विचाराधीन भी है
मायके पक्ष के द्वारा सूचना पुलिस को दी गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।इस बारे में थानाध्यक्ष वृजेंद्र शर्मा ने बताया कि मायके पक्ष के लोगों की शिकायत पर पोस्टमार्टम कराया गया है मृतका  काफी दिनों से बीमार थी।जांच की जा रही है।