राज्यपाल आनंदीबेन पटेल के 84 वें जन्मदिन पर रेड क्रॉस सोसाइटी द्वारा निशुल्क नेत्र चिकित्सा शिविर
••112 नेत्र रोगियों की जांच व 18 का आपरेशन के लिए चयन
संवाददाता नीतीश कौशिक
बागपत। प्रदेश की राज्यपाल श्रीमती आनंदीबेन पटेल के नेतृत्व में रेड क्रॉस ने प्राप्त की नई ऊंचाइयां। उनके 84 वें जन्मदिन के उपलक्ष्य में जिला रेड क्रॉस समिति द्वारा आयोजित निशुल्क नेत्र शिविर के उद्घाटन अवसर पर उक्त बात कही गई।
उत्तर प्रदेश की महामहिम राज्यपाल श्रीमती आनंदीबेन पटेल के 84 वें जन्मदिन के अवसर पर लायंस नेत्र चिकित्सा केंद्र अग्रवाल मंडी टटीरी में जिला रेड क्रॉस समिति बागपत की ओर से निशुल्क नेत्र जांच एवं ऑपरेशन शिविर का आयोजन किया गया । शिविर में डॉ दीपक द्वारा 112 नेत्र रोगियों की जांच की गई व जांच के उपरांत 18 रोगियों को मोतियाबिंद के ऑपरेशन हेतु चयनित कर वाहन द्वारा लायंस नेत्र हॉस्पिटल फ्रेंड्स कॉलोनी नई दिल्ली भेजा गया, जहां पर सभी सुविधाएं जिला रेड क्रॉस समिति बागपत की ओर से निशुल्क प्रदान की जाएगी। इस दौरान 36 रोगियों को नंबर के चश्मे भी निशुल्क प्रदान किए गए ।
शिविर के मुख्य संयोजक जिला रेड क्रॉस समिति के महासचिव अभिमन्यु गुप्ता ने कहां कि, मांहमहिम श्रीमती आनंदीबेन पटेल के नेतृत्व में उत्तर प्रदेश में रेड क्रॉस आंदोलन ने नई ऊंचाइयां प्राप्त की हैं और भविष्य में और भी ज्यादा समाज सेवा के कार्य होंगे।पूरे जनपद के रेड क्रॉस कार्यकर्ताओं ने उनकी शतायु जीवन की प्रभु से प्रार्थना की ।इस अवसर पर जिला सभापति पंकज गुप्ता, जिला कोषाध्यक्ष डॉ मयंक गोयल, डॉ रामलाल, विभोर जिंदल, अंकित जिंदल, डॉ खुशी, डॉ सोनम अजब सिंह सहित अनेक गणमान्य सहयोगी रहे।