धड़ल्ले से चल रहा मिट्टी का अवैध खनन, जिलाधिकारी से की गई शिकायत

धड़ल्ले से चल रहा मिट्टी का अवैध खनन, जिलाधिकारी से की गई शिकायत

संवाददाता शशि धामा

खेकड़ा।क्षेत्र में अवैध रूप से मिट्टी का खनन धडल्ले से चल रहा है। खनन माफिया सरकार को राजस्व का नुकसान पहुंचा रहे हैं। इसको लेकर जिलाधिकारी से शिकायत की गई है।

खेकड़ा के जंगल में भू माफियाओं का बोलबाला लगातार बढ़ता ही जा रहा है। अवैध तरीके से बिना सरकारी रायल्टी जमा किए, मिट्टी खोदने, निकालने व ढोने का काम हो रहा है। बताया गया है कि, खनन माफिया मुबारिकपुर रोड़, काठा रोड़, पाठशाला रोड, बडागांव रोड़ के जंगल मेंं, रात होते ही खेतों में बडी जेसीबी मशीनें, डम्फर, ट्रेक्टर ट्रालियां दौडने लगती हैं। भू माफियाओं ने सैकड़ों बीघा जमीन को अवैध तरीके से खोदकर उसकी उर्वरा शक्ति को प्रभावित करते हुए बिना किसी कायदे कानून के मनमाफिक गहराई तक खोद दिया है। 

बताया गया है कि, इस दौरान देर रात या शाम ढलते ही करीब आधा दर्जन जगहों पर खनन माफियाओं द्वारा अवैध तरीके से मिट्टी का खनन हो रहा है। पुलिस प्रशासन को इसकी कोई जानकारी नहीं है, जबकि रोजाना मिट्टी से भरे डंपर और जेसीबी इन्हीं सड़कों से गुजरती हैं। समाजसेवी गजेन्द्र, अनुज, रविन्द्र, सुभाष आदि ने जिलाधिकारी से अवैध खनन को रुकवाने की मांग की है।