सर्व कल्याण सीनियर सिटीजन क्लब का दीपावली मिलन समारोह सबसे अलग ,गरीबों व असहायों के लिए राशन किट व मिठाई का वितरण
संवाददाता नीतीश कौशिक
बड़ौत | नगर के दिल्ली रोड स्थित सर्व कल्याण सीनियर सिटीजन क्लब द्वारा दीपावली मिलन समारोहों की शुरुआत में यज्ञ संपन्न हुआ | समारोह में मुख्य अतिथि आस्था मल्टीस्पेशलिटी हॉस्पिटल के डायरेक्टर डॉ अनिल जैन ने गरीबों मजदूरों विकलांग असहाय लोगों को एक माह की राशन किट देकर सम्मानित किया |
इस मौके पर क्लब के अध्यक्ष राजवीर सिंह तोमर कोषाध्यक्ष संजीव दांगी व्यवस्थापक सचिव दीपक राज के द्वारा सभी गरीबों को दीपावली के अवसर पर मिठाई के डिब्बे वितरण किये गए |स्वामी कल्याण देव चैरिटेबल हॉस्पिटल के संस्थापक डॉ नरसिंह अंतल डॉ योगेंद्र पंवार राजवीर चौहान डॉ विनय हुड्डा सुमन देवी डॉ अमान गौरव अंतल कृष्णपाल तोमर आचार्य बलजोर सिंह आर्य ने कार्यक्रम में भाग लिया |
समारोह में क्लब द्वारा समाज सेवा और रोगी की निर्लोभ सेवा के लिए समर्पित दिल्ली के सीएमओ डॉ अशोक मलिक कुड़ाना वाले डॉ मुदित गर्ग डॉ निर्मल जैन आस्था हॉस्पिटल के डायरेक्टर अनिल जैन को प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया गया |