जिलाधिकारी ने सीएचसी डौला का किया औचक निरीक्षण, बिल्डिंग में सीलन पर सुधार के कार्यदायी संस्था को निर्देश
•कार्मिकों की उपस्थिति और सेवाएं देख जिलाधिकारी ने की सराहना
संवाददाता नीतीश कौशिक
बागपत। जिलाधिकारी जितेंद्र प्रताप सिंह ने सीएचसी डौला का औचक निरीक्षण किया तथा समस्त कार्मिकों की उपस्थिति पंजिका चेक की। इस दौरान 30 कार्मिकों के स्टाफ में एकमात्र फार्मासिस्ट अवकाश पर मिले।
बता दें कि,सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र डौला में 79 तरह की सुविधा मरीजों को उपलब्ध कराई जा रही हैं।इस दौरान कार्यालय की व्यवस्था और रखरखाव को देखकर जिलाधिकारी ने प्रशंसा की ,लेकिन अस्पताल परिसर में गंदगी पर उसमें सुधार करने के निर्देश दिए।
बिल्डिंग का कार्य यूपीपीसीएल द्वारा किया गया है ,जिसमें जगह-जगह सीलन आ रही है ,इसमें सुधार करने के निर्देश दिए और कहा कि ,नए निर्माण में किसी भी तरह की लापरवाही के लिए कार्यदायी संस्था जिम्मेदार है इसमें जल्द से जल्द सुधार किया जाए।कहा कि, स्वास्थ्य केन्द्र में अधिक से अधिक बेहतर सुख सुविधा मिलनी चाहिए, मरीजो को इसका लाभ प्राप्त हो। कहा कि, परिसर में एक अच्छा माहौल भी स्वास्थ्य सेवाओं के प्रति प्रतीत हो रहा है।इस अवसर पर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र अधीक्षक डॉ सुधीर सहित स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी भी उपस्थित रहे।