आर्य समाज द्वारा योग एवं चरित्र निर्माण शिविर जून माह में, सफलता हेतु संपर्क अभियान जारी

आर्य समाज द्वारा योग एवं चरित्र निर्माण शिविर जून माह में, सफलता हेतु संपर्क अभियान जारी

संवाददाता नीतीश कौशिक

दोघट।जिला आर्य प्रतिनिधि सभा के मंत्री रवि शास्त्री ने युवा उत्थान हेतु योग एवं चरित्र निर्माण आवासीय शिविर की सफलता हेतु चलाए गए अभियान के क्रम में तमेलागढी के नेताजी सुभाष चंद्र बोस इंटर कॉलेज में विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा ,प्रत्येक व्यक्ति अपना भविष्य उज्ज्वल व उत्तम अर्थात् सुखमय बनाना चाहता है, परंतु संसार का नियम ऐसा है, कि बिना पुरुषार्थ किए केवल इच्छा मात्र से कोई फल प्राप्त नहीं हहोता,सलिए इच्छा के साथ-साथ पुरुषार्थ भी करना पड़ता है। 

कहा कि, जब व्यक्ति अपना भविष्य उज्ज्वल बनाना चाहता है, उसे इच्छा के साथ-साथ तीन काम और भी करने चाहिएं, जिनमें पहला काम ,कार्य को पूर्ण ईमानदारी से करें, बेईमानी न करें। दूसरी बात, वह कार्य सिद्धि के लिए जो विचार करता है, योजनाएं बनाता है, निर्णय लेता है, वह बुद्धिमत्ता पूर्वक होना चाहिए। तीसरे, उस कार्य की सिद्धि के लिए परिश्रम से कभी भी पीछे न हटे। 

इस अभियान के तहत सन ब्राइट पब्लिक स्कूल पुसार,महिला आर्य समाज निरपुडा , आर्य समाज दोघट, गढ़ी,भडल ,मुलसम गांव में भी जनसंपर्क किया गया।इस अवसर पर प्रधानाचार्य रुकुम पाल यादव, धर्मपाल त्यागी, कपिल आर्य, सविता आर्या, प्रबंधक विपिन पवार, देवेंद्र आर्य, योगेंद्र आर्य आदि उपस्थित रहे।