गर्मी और भूसे की तरह बच्चों को भरकर धडल्ले से दौड रहे हैं स्कूली वाहन, परिवहन विभाग से की शिकायत
ब्यूरो डॉ योगेश कौशिक
बागपत। गर्मी और भूसे की तरह से ठूंस ठूंस कर भरे बच्चों की गाडियों को आते जाते देखकर भी अनदेखी के चलते पुलिस और परिवहन विभाग पर सवालिया निशान लगाए जा रहे हैं। इस संबंध में एक व्यक्ति ने बाकायदा परिवहन विभाग में शिकायत भी दर्ज कराई है।
धडल्ले से स्कूली बच्चों को लाने व ले जाने के लिए परिवहन विभाग द्वारा वाहनों की चैकिंग के बाद अनुमन्य किया जाता है, किंतु एक - दो दिन सख्ती दिखाने के बाद आवश्यक सुविधा व संख्या को नजरअंदाज कर वाहन धडल्ले से दौडने लगते हैं। इन्हें आता जाता देख, पुलिस और विभाग अनदेखी करता रहता है, जिससेे भरी गर्मी में क्षमता से अधिक बच्चों को भरकर ये वाहन सडकों पर दौड रहे हैं।
इस संबंध में परिवहन विभाग को नामोल्लेख करते हुए शिकायत दर्ज कराते हुए किन्हीं भूपेंद्र कुमार ने बताया कि, क्रिस्ट ज्योति में बच्चों को लाने ले जाने के लिए लगी एक ईको कार में 25-30 बच्चों को बैठाया जाता है। इतना ही नहीं सीएनजी में अनुमन्य इस गाड़ी को घरेलू गैस सिलेंडर रखकर धडल्ले से चलाया जा रहा है।वहीं बताया गया कि, परिवहन विभाग ने ऐसे वाहनों की चैकिंग की तैयारी शुरू कर दी है।