लोकसभा चुनाव,मतगणना की तैयारी के संबंध में की बैठक संबंधित अधिकारियों को जिम्मेदारियों से कराया रूबरू

लोकसभा चुनाव,मतगणना की तैयारी के संबंध में की बैठक संबंधित अधिकारियों को जिम्मेदारियों से कराया रूबरू

संवाददाता नीतीश कौशिक

बागपत ।लोकसभा चुनाव की होने वाली मतगणना को स्वतंत्र, निष्पक्ष, पारदर्शी एवं शान्तिपूर्ण ढंग से सम्पन्न कराए जाने के सन्दर्भ में बैठक संपन्न।बागपत जनपद के अंतर्गत आने वाले संसदीय निर्वाचन क्षेत्र के छपरौली, बडौत व बागपत विधान सभा निर्वाचन क्षेत्रों की मतगणना 4 जून को प्रातः 8 बजे से खेकड़ा के लखमीचन्द पटवारी कालिज में प्रारम्भ कराई जाएगी।इसके लिए अपर जिलधिकारी (वित्त एवं राजस्व व उप जिला निर्वाचन अधिकारी ने सम्बंधित अधिकारियों के साथ बैठक कर आवश्यक निर्देश दिये।वहीं स्ट्रांग रूम की सुरक्षा एवं शान्ति व्यवस्था बनाए रखने हेतु मजिस्ट्रेट व प्रभारी अधिकारियों को उनकी जिम्मेदारी से रूबरू कराया। 

ककलेक्ट्र सभागार में हुई बैठक में उन्होंने कहा ,नियुक्त किए गए प्रत्येक अधिकारी मतगणना के दिन 4 जून को प्रातः 6 बजे मतगणना स्थल पर पहुँचाना सुनिश्चित करेंगे एवं सौंपे गए कार्य के प्रति पूर्णरूपेण उत्तरदायी होगे तथा अपने दायित्वों का गंभीरता के साथ निर्वहन करेंगे। किसी भी प्रकार की शिथिलता क्षम्य नहीं होगी । 

उन्होंने कहा प्रत्येक विधानसभावार 14 टेबल लगाई जाएंगी ,जिसमें एक एआरओ टेबल अलग से लगी होगी । जिसके चारों तरफ से मजबूत बैरिकेडिंग कराई गई है और मतगणना हाल के अंदर फोन कैमरा कैलकुलेटर कोई भी इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस नहीं जाएगी।

इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी नीरज कुमार श्रीवास्तव , डिप्टी कलेक्टर मनीष यादव, जिला सूचना विज्ञान अधिकारी भास्कर पांडेय सहित आदि अधिकारी उपस्थित रहे।