जिलाधिकारी ने स्टेरिंग कमेटी की बैठक संपन्न, अतिवृष्टि ,वर्षा व बाढ़ से बचाव के लिए, क्या करें की कार्य योजना बनी
••बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का सर्वेकर अधिकारियों ने रिपोर्ट की प्रस्तुत
••मरम्मत व साफ सफाई कार्य प्रारंभ करने के दिए निर्देश
ब्यूरो डॉ योगेश कौशिक
बागपत। जिलाधिकारी जितेंद्र प्रताप सिंह ने आज कलेक्ट्रेट सभागार में बाढ़ क्षेत्रों में अनुश्रवण हेतु स्टेरिंग कमेटी के साथ बैठक की तथा संबंधित अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए। जिलाधिकारी ने सिंचाई विभाग के अधिशासी अभियंता मुकेश कुमार को निर्देशित किया कि, वर्षा ऋतु के दृष्टिगत सिंचाई विभाग अपनी तैयारी समस्त पूर्ण कर ले, इसमें किसी भी तरह की गलती बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
उन्होंने बैठक में संबंधितों को यह भी निर्देश दिए कि, जिन तटबंधों पर अभी कार्य प्रारंभ नहीं हुआ है उन पर तत्काल काम प्रारंभ कर दिया जाए। उन्होंने तटबंधों के तरफ आने वाली झाड़ियां की साफ सफाई कराए जाने के भी निर्देश दिए व कहा, तटबंध की मरम्मत अच्छे से होनी चाहिए। कहा कि,पूर्व में जिन गांवों में बाढ़ आई थी उनकी कुछ कृषि भूमि भी प्रभावित हुई थी ,उनके संबंध में भी अच्छी कार्य योजना बनाई जाए तथा बाढ से निबटने के लिए स्टोन बॉलर्डर बलिया जेसीबी पोकलेन मशीन आपात व्यवस्था के दृष्टिगत तैयार रहनी चाहिए। उन्होंने बदरखा, जागोस, शबगा के संबंध में भी आवश्यक निर्देश दिए ।
उन्होंने कहा, जो कार्य अभी अपूर्ण दिखाई दे रहे हैं ,उन्हें तत्काल पूर्ण कर लिया जाए व 15 जून तक सभी कार्य पूर्ण हो जाएं। साथ ही जिन स्थानों पर कार्य करने हैं ,उन स्थानों पर कार्य प्रारंभ किया जाएं।
उन्होंने अधिशासी अभियंता जल निगम, अधिशासी अभियंता विद्युत व अधिशासी अभियंता सिंचाई अधिशासी अभियंता पीडब्ल्यूडी सहित 4 सदस्यीय टीम गठित की है जो पूर्व में बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में जिन गांवों में समस्या आई थी, क्यों आई थी क्या कारण था, इसके संबंध में रिपोर्ट प्रस्तुत की तथा बाढ़ ना आए ,उसके लिए क्या तैयारी की गई है ,उसके संबंध में भी संबंधित अधिकारियों ने वार्ता की ।
जिलाधिकारी निर्देश दिए कि, टीम वर्क के रूप में सभी अच्छा कार्य करें।प्रत्येक तटबंध के होने वाले कार्य से प्रतिदिन अपडेट करें। जिलाधिकारी ने कहा कि ,सड़क बांध, बंधे सभी जनपद में सुरक्षित रहने चाहिए छोटी मोटी समस्याओं को भी नजर अंदाज ना करें ,आपदा के समय छोटी समस्या ही बड़ी बन जाती है इसलिए गंभीरता के साथ सभी कमेटी के सदस्य इसमें कार्य करें ।जिलाधिकारी ने सिंचाई विभाग के एई वीरपाल व एसडीओ अमित को तत्परता के साथ कार्य करने के निर्देश दिए और कहा कि,जहां जहां समस्या है उसका तत्काल समाधान हो जाए और उन समस्याओं को दुरुस्त कर लिया जाए। बैठक में पुलिस अधीक्षक अर्पित विजयवर्गीय ,अपर जिलाधिकारी पंकज वर्मा, अधिशासी अभियंता पीडब्ल्यूडी अतुल कुमार, जिला पूर्ति अधिकारी केवी सिंह, अधिशासी अभियंता नलकूप आदि भी उपस्थित रहे।