हरदोई ग्राम पंचायत में इफको द्वारा मिट्टी परीक्षण अभियान का हुआ आयोजन 

हरदोई ग्राम पंचायत में इफको द्वारा मिट्टी परीक्षण अभियान का हुआ आयोजन 

किसान सभा के साथ ही,200 किसानों का हुआ मिट्टी परीक्षण 

रमेश बाजपेई 

महराजगंज रायबरेली। विकास क्षेत्र अंतर्गत ग्राम सभा हरदोई में कृषि वानिकी समिति हरदोई के समीप इफको के सचल मृदा परीक्षण वाहन द्वारा मिट्टी परीक्षण अभियान चलाया गया। इस कार्यक्रम में इफको की सचल मृदा परीक्षण प्रयोगशाला गांव में लगवाई गई। जिसमें गांव से लगभग 200 मिट्टी नमूने मंगाकर सचल प्रयोगशाला में जांच कर उसके परिणाम से किसानों को अवगत कराते हुए परिणाम पत्र किसानों में वितरित कर किसान सभा के माध्यम से उसकेपरिणाम की जानकारी के हर पहलुओ पर विस्तार से बताया गया। साथ ही साथ नैनो यूरिया, नैनो डीएपी तथा सागरिका से खेती कर बोरे वाली रासायनिक की मात्रा को आधा करने की तकनीक किसानों को बताई गई। इस अवसर पर विनय कुमार चौधरी,आम सभा सदस्य,इफको नई दिल्ली सहित करीब 70 कृषक उपस्थित रहे। कार्यक्रम का आयोजन डॉ विनोद कुमार सिंह क्षेत्र प्रबंधक इफको रायबरेली द्वारा किया गया।