रेलवे स्टेशन पर यात्रियों को नही मिल रहा शीतल पेयजल, शिकायत के एक माह बाद तक भी कार्रवाई शून्य

रेलवे स्टेशन पर यात्रियों को नही मिल रहा शीतल पेयजल, शिकायत के एक माह बाद तक भी कार्रवाई शून्य

संवाददाता शशि धामा

खेकड़ा।कस्बे के रेलवे स्टेशन पर लगा वॉटर कूलर खराब होने के कारण भीषण गर्मी में यात्री शीतल जल ना मिलने से परेशान हैं। समाजसेवियों ने इसकी शिकायत रेल अधिकारियों से की, लेकिन एक माह बाद भी कोई कार्रवाई नही हुई। अब परेशान यात्रियों ने उपभोक्ता फोरम में जाने का निर्णय लिया है।

दिल्ली -शामली रेल मार्ग के खेकड़ा रेलवे स्टेशन पर एकमात्र वॉटर कूलर है, लेकिन भीषण गर्मी में वह खराब पडा हुआ है। इससे यात्री गर्म पानी पीने को मजबूर हैं। समाजसेवी एड हर्ष शर्मा, पुष्पेन्द्र कुमार आदि ने इसकी शिकायत उत्तर रेलवे के दिल्ली जोन के जीएम से की है। दैनिक यात्री संघ के धर्म सिंह एसडीओ ने भी रेल अधिकारियों को इसके लिए आगाह किया था ,लेकिन एक माह बाद भी कोई कार्रवाई नही हुई। समाजसेवी एड हर्ष शर्मा ने अब रेलवे के खिलाफ उपभोक्ता फोरम में जाने का निर्णय लिया है।