गोवध की घटना कारित करने वाले दो गिरफ्तार

गोवध की घटना कारित करने वाले दो गिरफ्तार

ब्यूरो डा योगेश कौशिक

बागपत | कोतवाली पुलिस ने गोवध की घटना कारित करने वाले दो अभियुक्तों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से अवैध छुरे, 3 रस्सों के टुकड़े, 2 खाली कट्टे व दो फर्जी नंबर प्लेट व घटना में प्रयुक्त सैंट्रो गाड़ी को कब्जे में लिया गया |

बता दें कि, 1 नवंबर को नौरोजपुर के संदीप चौधरी ने तहरीर देकर बताया था कि, नामजद भूरा व किरण पाल ने निरंजन के ईंख के खेत में गौहत्या की घटना कारित की है | एसआई महेंद्र सिंह चौहान के नेतृत्व में गठित टीम ने जीशान पुत्र रहीश तथा अकरम पुत्र असलम, मोहल्ला कुरैशियान, बागपत को गिरफ्तार कर उनके कब्जे घटना में प्रयुक्त रस्सी के तीन टुकड़े, दो अवैध छुरे व घटना में प्रयुक्त गाड़ी तथा दो फर्जी नंबर प्लेट भी बरामद की |