ईंट भट्ठा मजदूरों के दो पक्षों मे संघर्ष, दो महिला समेत छह घायल

ईंट भट्ठा मजदूरों के दो पक्षों मे संघर्ष, दो महिला समेत छह घायल

संवाददाता शशि धामा

खेकड़ा।क्षेत्र के गोठरा गांव के जंगल में दो ईट भट्टों के मजदूरों के बीच खूनी संघर्ष हो गया,जिसमें दो महिलाओं सहित छह मजदूर भी घायल हो गए। पुलिस ने घायलों को उपचार के लिए भिजवाते हुए जांच शुरू कर दी है।

क्षेत्र के गोठरा गांव के जंगल में आधा दर्जन से ज्यादा ईट भट्ठे हैं। इनमें दो ईट भट्ठे पास पास हैं। गुरुवार को बच्चों के विवाद में दोनों भट्ठे के मजदूरों के पक्षों के बीच कहासुनी हो गई, जो देखते ही देखते खूनी संघर्ष में बदल गई।इस दौरान दोनों पक्षों ने संघर्ष में लाठी डंडों से प्रहार किए व पथराव भी किया ,जिसमें दोनों पक्षों के ओम प्रकाश, राहुल, पप्पू, रामप्रकाश, निशा और भारती घायल हो गए। इनमें ओमप्रकाश की आंख में गंभीर चोट लगी है। पप्पू के पैर की हड्डी टूट गई है। रामप्रकाश, राहुल, निशा और भारती को भी गंभीर चोटे आई हैं। 

घटना के बाद दोनों पक्षों के घायलों को खेकड़ा कोतवाली पर लाया गया। वहां से पुलिस ने घायलों को उपचार के लिए भिजवाया। दोनों पक्षों की ओर से एक दूसरे के खिलाफ मुकदमे दर्ज करने के लिए तहरीर दे दी गई है। पुलिस घटना की जांच में जुटी है।