महावीर स्टडी स्टेट सीनियर सेकेंडरी कॉलेज में धूमधाम से मनाया गया योग दिवस।

महावीर स्टडी स्टेट सीनियर सेकेंडरी कॉलेज में धूमधाम से मनाया गया योग दिवस।

रमेश बाजपेई 

महराजगंज रायबरेली।महावीर स्टडी इस्टेट सीनियर सेकेण्ड्री कालेज महराजगंज मेंअन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस (21 जून) पर प्रधानाचार्य कमल वाजपेयी, पी० आर० ओ० राजीव मिश्रा, ऑफिस इंचार्ज सौरभ श्रीवास्तव, प्रभारी सुरेन्द्र प्रजापति, भविष्य निधि इंचार्ज अनिमेष मिश्रा, ट्रांसपोर्ट इचार्ज रामजी विद्यालय कार्मिक गणमान्य लोगों ने योग, आसन, प्राणायाम, ध्यान जिनमें अनुलोम विलोम, सूर्य नमस्कार, भ्रामरी, भस्तिका, भद्रासन, प‌द्मासन, सुखासन, कोणासन, ताड़ासन, वक्रासन, सर्वांगासन किया। प्रधानाचार्य कमल वाजपेयी ने बताया कि जीवन स्वस्थ एवं दीर्घायु के लिए हमारे योगशास्त्र में विश्व में सबसे पहले आठ सूत्र यम, नियम, आसन, प्राणायाम, प्रत्याहार, धारणा, ध्यान, समाधि जो कि बच्चों, वयस्कों तथा बुजुर्गों सभी के लिए बताये गए थे, जिसे विश्व ने माना तथा चिकित्सा पद्धति में स्थान देकर अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस 21 जून के दिन मनाने का संकल्प लिया गया। भगवद्‌गीता में योग के तीन प्रकारों कर्मयोग, भक्तियोग, ज्ञानयोग का वर्णन है। आज पूरा विश्व व्यस्त जीवन, तनावपूर्ण और अस्वस्थ दिनचर्या मे सकारात्मक प्रभाव पाने के लिए सभी श्वास, ध्यान, आसन आदि के द्वारा शरीर को स्वस्थ मन को एकाग्र तथा आत्मा को परम तत्व में विलीन का रास्ता तैयार करते हैं। योग हमारी जीवन पद्धति है। सभी से अपील की कि अपने लिए कुछ समय योग हेतु अवश्य निकालें। सभी को योग दिवस की बधाई दी।