बरनावा में भगवान श्रीकृष्ण की पालकी शोभयात्रा ,झांकियां रही आकर्षण का केंद्र

बरनावा में भगवान श्रीकृष्ण की पालकी शोभयात्रा ,झांकियां रही आकर्षण का केंद्र

••कर्मण्येवाधिकारस्ते के माध्यम से हर क्षेत्र में समृद्धि सुनिश्चित: डॉ अनिल आर्य

संवाददाता मनोज कलीना

बिनौली।बरनावा के ठाकुरद्वारा शिव मंदिर के तत्वाधान में बुधवार को भगवान श्रीकृष्ण की पालकी शोभायात्रा बैंडबाजों व मनमोहक झांकियों के साथ धूमधाम से निकाली गई। मुख्य अतिथि वरिष्ठ रालोद नेता डा अनिल आर्य ने मंदिर परिसर से पालकी में दीप प्रज्ज्वलित कर शोभायात्रा का शुभारंभ किया। जिसके बाद बैंडबाजों के साथ शोभायात्रा शुरू हुई। 

शोभायात्रा में भगवान गणेश, शिव पार्वती, राधा कृष्ण, वासुदेव देवकी, राम, लक्ष्मण, सीता, वानर सेना, माँ तुझे सलाम आदि मनमोहक झांकियां आकर्षण का केंद्र रही। इस दौरान श्रद्धालु बैंडबाजों की मधुर धुनों पर नृत्य कर रहे थे। शोभायात्रा पूरे गांव की परिक्रमा कर बडौत मेरठ मार्ग से होकर लाक्षागृह पर पहुंची, जहां श्रद्धालुओं ने भगवान श्रीकृष्ण की पूजा अर्चना की। महंत शिव गिरि महाराज, महेश शर्मा, नरेंद्र शर्मा, दीपक शर्मा एडवोकेट, राजू तोमर सिरसली, सचिन त्यागी, मुकेश त्यागी, मास्टर अरुण त्यागी, अशोक गुप्ता, चीनू त्यागी, विनोद, सीताराम शर्मा, मोहित जैन, विशाल जैन, संदीप शर्मा निशांत त्यागी, रामकिशन, नरेश कश्यप, अनुज बागड़ी आदि मौजूद रहे।