विद्यालय को बेहतर से बेहतरीन बनाने का लिया संकल्प

विद्यालय को बेहतर से बेहतरीन बनाने का लिया संकल्प

प्राथमिक विद्यालय बदलूगढ में विद्यालय प्रबंध समिति की बैठक आयोजित

कैराना। क्षेत्र के गांव बदलूगढ स्थित प्राथमिक विद्यालय में नवनिर्वाचित विद्यालय प्रबंधन समिति की बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में विद्यालय को बेहतर से  बेहतरीन बनाने का संकल्प लिया गया। जानकारी के अनुसार शुक्रवार को विद्यालय में आयोजित बैठक में प्रधानाध्यापक राकेश सैनी ने सभी नवनिर्वाचित अध्यक्ष और सदस्यों को शुभकामनाएं दी। बैठक में विद्यालय में सभी जरूरी विकास कार्यों पर भी चर्चा की गयी जिसमें स्वच्छता, बिजली, पर्यावरण, किचन गार्डन, खेल मैदान, मिड डे मील की गुणवत्ता, बच्चों के लिए स्वच्छ जल आदि पर चर्चा हुई। वहीं अनुपस्थित चल रहे बच्चों को स्कूल लाना, आधार कार्ड से वंचित बच्चों के आधार कार्ड बनाना, वर्दी, स्वेटर के पैसों से वंचित बच्चों के अभिभावकों के बैंक खातों को सिडिड करना, निपुण लक्ष्यों की प्राप्ति में अभिभावकों का सहयोग, 14 दिसम्बर को होने वाली नेट परीक्षा में शत-प्रतिशत उपस्थिति में सहयोग, बालिका शिक्षा के लिए जागरूक करना, शैक्षणिक गुणवत्ता में सुधार आदि भी चर्चा की गयी। प्रधानाध्यापक ने कहा कि विद्यालय को बेहतर से बेहतरीन बनाने के लिए सभी को संकल्प लेना होगा। इस अवसर पर अध्यक्ष सुनीता सिंह, उपाध्यक्ष संजीव कुमार, ग्राम प्रधान आसमां बेगम सहित अन्य सदस्य भी मौजूद रहे।