प्लाट में बंधी कटिया अज्ञात चोरों ने चुराई

प्लाट में बंधी कटिया अज्ञात चोरों ने चुराई

कैराना। अज्ञात चोरों ने प्लाट में बंधी एक कटिया चोरी कर ली।

सरफू बंजारा पुत्र खिलारी कस्बे की हसन कॉलोनी में अपने परिवार समेत रहता है। बताया गया है कि रोजाना की भांति शुक्रवार को भी उसने अपनी कटिया मकान के निकट स्थित प्लाट में बांध रखी थी। रात्रि के समय अज्ञात चोर वहां बंधी उसकी कटिया को चोरी कर ले गए। पीड़ित सरफू को शनिवार सुबह कटिया चोरी होने की जानकारी हुई। इसके बाद उसने आस-पास के खेतों में कटिया को काफी तलाश किया, लेकिन उसका कोई सुराग नही लग सका। चोरी हुई कटिया की कीमत करीब 19 हजार रुपये बताई गई है।