संविदा कार्मिको द्वारा अपने डिप्टी सीएमओ व उनके परिवार को खाने में टीबी सैंपल खिलाने का प्रयास

संविदा कार्मिको द्वारा अपने डिप्टी सीएमओ व उनके परिवार को खाने में टीबी सैंपल खिलाने का प्रयास

••स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारियों द्वारा ठोस कार्रवाई की मांग, थाने पर किया हंगामा

संवाददाता नीतीश कौशिक

बागपत। डिप्टी सीएमओ को परिवार सहित खाने मे विषाक्त टीबी के सैंपल मिलाकर खिलाने का प्रयास। विभाग के ही दो संविदा कार्मिको की भूमिका संदिग्ध। स्वास्थ्य विभाग के कर्मियों ने त्वरित व सख्त कार्रवाई की मांग को लेकर थाने पर किया हंगामा। 

डिप्टी सीएमओ डॉ यशवीर सिंह विभागीय गतिविधियों में तथा मरीजों के साथ भी विशेष सहयोगी की भूमिका निभाते रहे हैं। उनके परिवार सहित उन्हें खाने में टीबी के सैंपल मिलाकर देने का प्रयास किया गया। बताया गया कि, सरकारी अस्पताल की टीबी क्लिनिक के दो संविदा कार्मिको ने यह घृणित षड्यंत्र रचा, किंतु इससे पहले ही आडियो क्लिप के द्वारा भंडाफोड़ हो गया। 

स्वास्थ्य विभाग के अजय शर्मा ने बताया कि, जब्बार व एक अन्य संविदा कार्मिक ने उनके खाने में टीबी सैंपल मिलाकर खिलाने का प्रयास किया गया। थाने में इस संबंध में कार्रवाई की मांग की गई है। फिलहाल टीबी क्लिनिक का सैंपल कक्ष बंद कर दिया गया है। पुलिस पूछताछ और जांच पडताल में लगी है, वहीं स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों सहित कर्मचारियों में उक्त घटना को लेकर आक्रोश है तथा शीघ्र कार्रवाई की मांग कर रहे हैं।