जनपद के विभिन्न विद्यालयों के बच्चों ने किया हिंदी - इंग्लिश राइटिंग प्रतियोगिता में प्रतिभाग

जनपद के विभिन्न विद्यालयों के बच्चों ने किया हिंदी - इंग्लिश राइटिंग प्रतियोगिता में प्रतिभाग

संवाददाता आशीष चंद्रमौलि

बडौत। लेखन जितना सुंदर होगा और शुद्ध भी लिखा गया, उतना ही मन निर्मल समझो और सृजन पर होगा ध्यान, के सिद्धांत को चरितार्थ करने के लिए सुपर एजुकेशनल फाउंडेशन बागपत के तत्वाधान में विक्टोरिया पब्लिक जूनियर हाई स्कूल अंगदपुर जौहडी मे हिंदी ,अंग्रेजी राइटिंग स्किल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, जिसमें जिले के विभिन्न स्कूलों के बच्चों ने प्रतिभाग किया । बता दें कि, यह फाउंडेशन शिक्षा के क्षेत्र में बच्चों के सर्वांगीण विकास के लिए निरंतर प्रयासरत है व बच्चों के भविष्य को संवारने के लिए समय-समय पर शिक्षा से जुड़े विभिन्न क्षेत्रों में उद्देश्य की प्राप्ति के लिए प्रयत्न करता रहता है । 

फाउंडेशन के अध्यक्ष डॉ सत्येंद्र तोमर ने कहा कि, फाउंडेशन का उद्देश्य बच्चों के अंदर की प्रतिभा को निखार कर जिले के बच्चों को विकास की ओर ले जाना है। प्रतियोगिता को सफल बनाने में विभिन्न स्कूलों के डायरेक्टर उपस्थित रहे। इसमें फाउंडेशन के उपाध्यक्ष अग्रवाल, सचिव डॉ के के त्यागी, जितेंद्र जैन, डॉक्टर अरविंद सिंह, तथा विद्यालय के समस्त स्टाफ का सहयोग रहा।