खेकड़ा थाना परिसर की एक करोड़ 16 लाख की परियोजना, जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक ने किया निरीक्षण
कार्य खराब मिलने पर जिलाधिकारी द्वारा नाराजगी व्यक्त
संवाददाता नीतीश कौशिक
बागपत।जिलाधिकारी जितेंद्र प्रताप सिंह व पुलिस अधीक्षक अर्पित विजयवर्गीय ने आज खेकड़ा थाना परिसर में 116. 59 लाख की परियोजना विवेचना कक्ष व बैरक का निरीक्षण किया , जहां कार्य में सफाई न मिलने पर जिलाधिकारी ने नाराजगी व्यक्त की और कार्य में सुधार करने के निर्देश दिए।
बता दें कि , यह निर्माण कार्य जुलाई 2023 में प्रारंभ किया गया था , जबकि परियोजना को 12 जुलाई 2024 को पूर्ण होना था।परियोजना समय अवधि में पूर्ण नहीं हुई ,जिसमें 16 बेड की क्षमता की बैरक बनाई जा रही है तथा इसमें कार्य प्रारंभ के समय ही सीलन आ रही है व कार्य को साफ सफाई से नहीं किया गया है । कार्य में प्रथम दृष्टया लापरवाही मिलने पर जिलाधिकारी ने उन्हें सुधार करने की चेतावनी दी है ।
निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी को विवेचना कक्ष में अंडरग्राउंड फिटिंग कर जो पानी के पाइप लगाए गए हैं वह भी लीकेज मिले व छत पर भी एकत्रित पानी मिला । सीएनडीएस कार्यदायी संस्था को इन सभी कमियों में सुधार करने के निर्देश दिए।इस अवसर पर एसडीएम खेकड़ा ज्योति शर्मा पुलिस क्षेत्राधिकार खेकड़ा प्रीता भी उपस्थित रहे।