ड्यूटी के दौरान लापरवाही बरतने वालों पर होगी सख्त कार्रवाई (ईओ सुनील कुमार सिंह)

ड्यूटी के दौरान लापरवाही बरतने वालों पर होगी सख्त कार्रवाई (ईओ सुनील कुमार सिंह)

इसरार अंसारी

मवाना  शुक्रवार को मवाना पालिका अधिशासी अधिकारी सुनील कुमार सिंह पालिका के सफाई सहायक राजपति यादव एवं अन्य टीम के साथ नगर की साफ-सफाई व पथ प्रकाश व्यवस्था आदि का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण में सर्वप्रथम अधिशासी अधिकारी सुनील कुमार सिंह ने पालिका के समस्त वाहन चालको के साथ सुबह बैठक कर सभी को आदेशित किया गया कि समय से गाडी जायेगी व समय से आयेगी यदि कूड़ा उठाकर गाडी आने के बाद नगर में कूडा न उठाए जाने की सूचना मिली तो सम्बन्धित वाहन चालकों के विरूद्ध कार्यवाही की जायेगी। नगर मे निरीक्षण के दौरान चार स्थानों अशोक की लाट व डेरे वाले पुल के पास दिन में लाईट जलती हुयी पायी गयी। जिस कारण अधिशासी अधिकारी सुनील कुमार सिंह ने पालिका के पथ प्रकाश लिपिक को फटकार लगाते हुए तत्काल लाईटों पर पथ प्रकाश कर्मचारी भेजकर रिमोट सेंसर लगवाने के लिए आदेशित किया। अधिशासी अधिकारी ने नगर के वलीपुरा सार्वजनिक शौचालय का निरीक्षण भी किया गया शौचालय पर तैनात अजय सफाई कर्मचारी मौके पर उपस्थित मिले किन्तु शौचालय की सफाई व्यवस्था बहुत अच्छी नही थी। जिस पर अधिशासी अधिकारी ने उनको साफ सफाई के कड़े निर्देश दिए और भविष्य में गंदगी मिलने पर कार्यवाही की चेतावनी दी। निरीक्षण के दौरान वार्ड 02 के सभासद सलेकचन्द ने शिकायत की गयी थी कि उनके वार्ड का कूडा नही उठ रहा है तो अधिशासी अधिकारी ने सभासद के साथ उनके वार्ड का निरीक्षण किया तथा कूडे को उठवाया गया। के दौरान क्षेत्र के सफाई नायक सुजीत कुमार बिना सूचना के अनुपस्थित रहे तथा अपना फोन भी बन्द रखा। जिस कारण अधिशासी अधिकारी सुनील कुमार सिंह ने एक सफाई कर्मचारी उनके घर पर भेजा लेकिन इस दौरान भी उनका मोबाइल बंद मिला। जिसके चलते अधिशासी अधिकारी ने बिना किसी सूचना के अनुपस्थित रहने के कारण सुजीत कुमार का एक दिन का वेतन काटा गया तथा वेतन काटने के साथ-साथ इनका स्पष्टीकरण भी मांगा गया है। और इनके क्षेत्र के सफाई कार्य व सफाई नायक का चार्ज अग्रिम आदेशों तक राकेश सफाई नायक को सौप दिया गया है। अधिशासी अधिकारी सुनील कुमार सिंह ने बताया कि पालिका कार्य क्षेत्र का निरीक्षण निरंतर जारी रहेगा साफ-सफाई कार्य में लापरवाही करने वाले कर्मचारियों पर कार्यवाही की जायेगी।