श्री गुरु मत सेवा संघ ने मकर संक्रांति के अवसर खिचड़ी वितरण कार्यक्रम किया गया।
इसरार अंसारी
मवाना । नगर में रविवार को मकर संक्रांति के अवसर पर श्री गुरु में सेवा संघ द्वारा नगर के हस्तिनापुर रोड स्थित सुभाष चौक के निकट हर्ष माटा के आवास के बाहर खिचड़ी वितरण कार्यक्रम किया गया कार्यक्रम में श्री गुरु मत सेवा संघ के संस्थापक हर्ष माटा की 80 वर्षीय माता श्रीमती मोहनी देवी माटा अपने हाथों से खिचड़ी वितरण कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। इस दौरान आने जाने वाले राहगीरों को गर्म खिचड़ी व रेवड़ी आदि बांटी गई हर्ष माटा का कहना है कि शास्त्रों के अनुसार, मकर संक्रांति के दिन चावल और काली उड़द दाल की खिचड़ी का दान करना बेहद शुभ माना जाता है। इस दिन खिचड़ी दान करने से शनिदेव प्रसन्न होकर आरोग्य का वरदान देते हैं। इस दिन खिचड़ी के अलावा काले तिल से बनी चीजें दान करने से सूर्यदेव, भगवान विष्णु और शनिदेव तीनों प्रसन्न होते हैं। खिचड़ी वितरण से जहां एक तरफ भूखे लोगों का पेट भरता है वहीं दूसरी तरफ इंसान को शांति प्राप्त होती है। खिचड़ी विचरण कार्यक्रम में आसपास के दुकानदार व हर्ष माटा का स्वजन परिवार मोजूद रहा।