महान व्यक्ति के जीवन से प्रेरणा लेकर कार्य करना ही सच्ची श्रद्धांजलि एसडीएम अखिलेश यादव

महान व्यक्ति के जीवन से प्रेरणा लेकर कार्य करना ही सच्ची श्रद्धांजलि एसडीएम अखिलेश यादव

मवाना इसरार अंसारी

नगर के मेरठ रोड पर स्थित ए एस इंटर कॉलेज में शुक्रवार को भारत के पूर्व प्रधानमंत्री किसानों के मसीहा स्वर्गीय चौधरी चरण सिंह की जयंती का भव्य आयोजन के साथ-साथ एसडीएम अखिलेश यादव एवं कॉलेज के प्रधानाचार्य मेघराज सिंह के नेतृत्व में छात्र-छात्राओं संघ रैली निकालकर वैश्विक महामारी कोरोना के प्रति नगर वासियों को जागरूक किया और मास्क पहनने और सोशल डिस्टेंस अपनाने की अपील की है।

वही किसानों के मसीहा पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह की जयंती कार्यक्रम के मुख्य अतिथि मवाना के उप जिलाधिकारी अखिलेश यादव तथा प्रबंध समिति के अध्यक्ष अखिल कुमार कौशिक प्रबंधक पवन कुमार रस्तोगी उप प्रबंधक शैवाल दुबलिश, डॉ मेघराज सिंह , समस्त शिक्षक शिक्षिकाओं कर्मचारियों तथा छात्र छात्राओं ने श्रद्धा सुमन अर्पित किए इसके उपरांत उप जिलाधिकारी मवाना अखिलेश यादव का स्वागत एवं सम्मान किया उप जिला अधिकारी ने बताया कि किसी भी जयंती को मनाने का तात्पर्य यह है कि हम उस महान व्यक्ति के द्वारा किए गए महान कार्यों तथा उनके आदर्शो पर चलें तथा उनकी अच्छाइयों को अपने जीवन में ग्रहण करें , दूसरे से हीन भावना ना रखकर उसके जीवन को बचाना तथा दूसरों की मदद करना हमारा परम कर्तव्य होना चाहिए तभी हमारी सच्ची श्रद्धांजलि होगी साथ ही देश में कोरोनावायरस के प्रकोप की संभावना को मद्देनजर रखते हुए चौधरी चरण सिंह जयंती की सच्ची श्रद्धांजलि के रूप में छात्र छात्राओं ने मवाना के उप जिलाधिकारी अखिलेश यादव तथा प्रधानाचार्य डॉ मेघराज सिंह के निर्देशन में हरी झंडी दिखाने के उपरांत छात्राओं ने मवाना के लोगों को जागरूक किया कि यदि कोरोना वायरस ना फैले इसके लिए हमें मास्क पहनना अनिवार्य होगा सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करना होगा छात्राओं की इस पहल से लोगों में जागरूकता उत्पन्न हुई तथा सभी ने यह आश्वासन दिया कि हम पहले से ही सावधानी बरतेंगे क्योंकि किसी भी बीमारी के आने से पहले ही सावधानी बरतने से हम स्वयं तथा हमारा परिवार सुरक्षित रहेगा आज के इस कार्यक्रम में कृष्ण चंद ,कपिल सिरोही ,श्रवण कुमार ,बृजेश कुमार, विशेष ,सुनील गिरी ,महावीर शर्मा, डॉ राजीव राणा ,शिवानी चौधरी, मीनाक्षी रस्तोगी, कोमल चौहान, पारुल नागर, स्वाति बंसल, सचिन कुमार, सचिन मोगा, विपिन ,अभिषेक, चंद्र प्रकाश, सुभाष आदि का विशेष सहयोग रहा

डॉ मेघराज सिंह