डीपीएम पब्लिक स्कूल बहसूमा में सोशल मीडिया के इस्तेमाल पर लाभ व हानि विषय पर वाद-विवाद  

डीपीएम पब्लिक स्कूल बहसूमा में सोशल मीडिया के इस्तेमाल पर लाभ व हानि विषय पर वाद-विवाद  

डीपीएम पब्लिक स्कूल बहसूमा में सोशल मीडिया के इस्तेमाल पर लाभ व हानि विषय पर वाद-विवाद  

बहसूमा (मेरठ)डीपीएम पब्लिक स्कूल बहसूमा में सोशल मीडिया के इस्तेमाल पर लाभ व हानि विषय पर वाद-विवाद प्रतियोगिता संपन्न हुई। विद्यालय सचिव श्री जगदीश त्यागी ने इस प्रतियोगिता का शुभारंभ किया। सचिव महोदय ने कहा कि इस तरह की प्रतियोगिताएं समय-समय पर होती रहनी चाहिए। इससे बच्चों के शैक्षिक तथा बौद्धिक विकास में उन्नति होती है। यह प्रतियोगिता उज्जैन, तक्षशिला, अजंता और नालंदा हाउस के बीच संपन्न हुई। इस प्रतियोगिता में *उज्जैन हाउस* ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। तक्षशिला हाउस ने द्वितीय, अजंता हाउस ने तृतीय तथा नालंदा हाउस ने चौथा स्थान प्राप्त किया। अंशिका चौधरी, राशि, अनुष्का, कुशाग्र, वैष्णवी आदि बच्चों के बीच यह प्रतियोगिता बहुत ही शानदार रही। विद्यालय प्रधानाचार्य श्री जिया जैदी ने इस प्रतियोगिता में भाग लेने वाले सभी बच्चों को शुभकामनाएं दी और भविष्य में ऐसी ही अनेक प्रतियोगिताएं कराते रहने का आश्वासन दिया। इस अवसर पर विद्यालय कोऑर्डिनेटर अनुज त्यागी, मुकुल त्यागी, विशाल, गौरव यादव, तनवीर अमित गौतम, हरनीत, मंजू तोमर, आदि अध्यापकों का विशेष सहयोग रहा।