विद्युत विभाग में कार्यरत सेवानिवृत्त फौजी को मार पीटकर किया अधमरा अस्पताल के बाहर फेंका।

विद्युत विभाग में कार्यरत सेवानिवृत्त फौजी को मार पीटकर किया अधमरा अस्पताल के बाहर फेंका।


मवाना इसरार अंसारी। रविवार को तहसील क्षेत्र के एक गांव निवासी सेवानिवृत्त फौजी की पत्नी ने मवाना थाने पहुंचकर पति को धोखे से मवाना मेरठ हाईवे पर बुलाकर मारपीट कर गंभीर रूप से घायल करने का आरोप लगाते हुए तहरीर देकर कार्रवाई की मांग उठाई है। बता दें कि रविवार को हुए पूजा पत्नी हरेन्द्र मान सेवानिवृत्त फौज ने थाना प्रभारी से मिलकर पूरे मामले की जानकारी देते हुए बताया कि पीड़िता निवासी गंगा नगर एम-521 मेरठ की निवासी व मूल निवासी ग्राम बहलोलपुर थाना किला परीक्षितगढ ने बताया की शनिवार को प्रार्थनी के पति बिजली विभाग मवाना में कार्यरत हैं तथा हरेन्द्र मान सेवानिवृत फौजी हैं। प्रार्थनी व बच्चों के साथ बैठे हुये थे तो पति के मोबाईल नंबर पर ग्राम बहलोलपुर थाना किला परीक्षितगढ निवासी व्यक्ति का फोन आया और उसने प्रार्थनी के पति को मवाना धर्म कांटा पर कुछ जरूरी कार्य के बहाने से बुलाया। प्रार्थनी के पति सीधे स्वभाव मवाना मिलने आ गये जब प्रार्थनी के पति मवाना धर्मकांटा पर पहुँचे तो वहाँ पर निवासी ग्राम रजपुरा मेरठ, तथा ग्राम रामनगर बली थाना किला परीक्षितगढ़ चार नामजद व 2 अज्ञात व्यक्ति थे उपरोक्त सभी व्यक्त्यिों ने एक राय होकर प्रार्थनी के पति के साथ जान से मारने की नियत से लाठी, डन्डों व लोहे की राड आदि से बुरी तरह से मारपीट की जिसमें दो जगह से पैर की हड्डी टूटी हुयी है तथा सिर भी फाड़ा हुआ है तथा अन्य शरीर पर गम्भीर चोटों के निशान है । प्रार्थनी के मोबाईल पर अज्ञात मोबाईल से फोन आया कि हरेन्द्र मान जसवन्त रॉय अस्पताल में भर्ती हैं। प्रार्थनी ने पति के घर पर फोन कर सूचना दी हम तभी जसवन्त राय अस्पताल पहुँचे जहां उनकी हालत अभी भी चिन्ता जनक बनी हुई है और आई.सी.यू. में भर्ती हैं। पति को होश आने पर उक्त घटना प्रार्थनी को बताई । प्रार्थनी ने आरोपियों के विरुद्ध रिपोर्ट दर्ज कर कानूनी कार्रवाई की मांग उठाई है। थाना प्रभारी अजय कुमार ने कहा कि मामले की जांच कराकर कार्यवाही की जायेगी।