जीरो डंप वेस्ट विषय पर छात्राओं ने किया प्रतिभाग स्वच्छ टेक्नोलॉजी चैलेंज के अंतर्गत किया जागरूक।

जीरो डंप वेस्ट विषय पर छात्राओं ने किया प्रतिभाग स्वच्छ टेक्नोलॉजी चैलेंज के अंतर्गत किया जागरूक।

मवाना इसरार अंसारी। पालिका क्षेत्र में स्वच्छ टेक्नोलाॅजी चैलेंज के अन्तर्गत विद्यालयों में कार्यशाला मार्केट एसोसिएशन में प्रचार-प्रसार व एनजीओं के साथ मिलकर विभिन्न गतिविधियाॅ करने के शासन के आदेशित के बाद अधिशासी अधिकारी सुनील कुमार सिंह के नेतृत्व में पालिका टीम एवं समाज सेवी संस्था को साथ लेकर। डिस्ट्रीक प्रोग्राम मैनेजर अमरनाथ, डिस्ट्रीक कोर्डिनेटर तनुज तोमर आदि के साथ स्वच्छ भारत मिशन-नगरीय 2.0 के अन्तर्गत स्वच्छ टेक्नोलाॅजी चैलेंज में तहसील रोड स्थित कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय की छात्राओं के मध्यएक चित्रकला प्रत्योगिता आयोजित करायी गयी। जिसका मुख्य उदेदश्य जीरो डम्प वेस्ट विषयक कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय की 40-50 छात्राओं द्वारा बढचढ कर प्रतिभाग किया गया। छात्राओं द्वारा गीले-सूखे कूडो को अलग-अलग करने व खतरनाक कूडें को अलग-अलग करने के लिए तीन अलग-अलग डस्टबीन बनाये गये साथ ही डस्टबीनो सें कम्पोस्टिंग करने की विधि तथा कम्पोस्टिंग की खाद व ग्रिरे वाटर का प्रयोग कर गमले व खेत में प्रयोग करने की विधि बहुत ही सुन्दर चित्रकारिता के माध्यम से बनायी की गयी। साथ ही छात्राओं द्वारा रसोई घर व स्नानाघर से निकलने वाले पानी को स्टोर करके उस पानी से गाडी साफई व पोछा आदि लगाने में प्रयोग करने व खतरानक कूडे को पालिका वाहनों में देने सम्बन्धी बहुत ही अच्छी चित्रकला बनायी। स्वच्छ टेक्नोलाॅजी चैलेंज के अन्तर्गत गठित ज्यूरी कमेटी द्वारा प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान के लिए छात्राओं का चयन किया गया। जिसमे प्रथम पुरूस्कार कुमारी तनु कक्षा 8 की छात्रा को व द्वितीय पुरूस्कार कुमारी ज्योति कक्षा 8 की छात्रा को व तृतीय पुरूस्कार कुमारी खुशी कक्षा 7 की छात्रा को प्रशिस्त-पत्र व खाने के टिफिन बाक्स देेकर पुरूस्कृत किया गया। कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय की वार्डन पूनम शर्मा, प्रियंका, रेखा, अन्जू रानी, संगीता के सहयोग से कार्यक्रम सम्पन्न किया गया। इसके पश्चात टीम ने 2.30 बजे पालिका के अधिशासी अधिकारी सुनील कुमार सिंह द्वारा स्वच्छ टेक्नोलाॅजी चैलेंज के अन्तर्गत नगर के सुभाष चैक पर जाकर मार्किट एसोसिएशन व नगर के दुकानदारों को स्वच्छ टेक्नोलाॅजी चैलेंज के अन्तर्गत सभी दुकानदारो व नागरिको से आग्रह किया गया कि सभी दुकानदार अपनी-अपनी दुकानों के सामने दो प्रकार के डस्टबीन रखें, गीले व सूखें कूडे को अलग-अलग रखे, जब नगर पालिका की सफाई की गाडी आये तो कूडे को पालिका की सफाई गाडी में ही डाले। जिससे आपकी दुकान में व दुकान के सामने कूडा नही होगा, तथा नगर भी गन्दगी मुक्त व सुन्दर होगा। साथ ही अधिशासी अधिकारी ने दुकानदारों व नागरिको से अपील करते हुए कहा कि नगर को ओर किस प्रकार सुन्दर बनाया जाये उसके लिये आप नगर पालिका को लिखित रूप से या मौखिक फोन के माध्यम से भी अपने सुझाव दे सकते है। इसके बाद पालिका के अधिशासी अधिकारी सुनील कुमार सिंह के आदेश अनुसार समाजसेवी नूर मौहम्मद व उनकी एनजीओ टीम के द्वारा वार्ड 22 में भ्रमण कर वार्डवासियों को स्वच्छ टेक्नोलाॅजी चैलेंज के अन्र्तगत गीला-सूखा कूडा अलग-अलग करने व घरो का कूडा पालिका के सफाई वाहनों मे डालने एवं नगर पालिका को लिखित रूप से या मौखिक फोन के माध्यम से भी अपने सुझाव देने के सम्बन्ध में जागरूक किया गया। इस दौरान गांधी बालिका विद्यालय की वार्डन पूनम शर्मा, प्रियंका, रेखा, अन्जू रानी, संगीता, डिस्ट्रीक प्रोग्राम मैनेजर अमरनाथ, डिस्ट्रीक कोर्डिनेटर तनुज तोमर, समाज सेवी नूर मौहम्मद, शाहिद सलमानी, पालिका के कम्पयूटर आपरेटर सन्दीप कुमार विकास कुमार, सतपाल व सईद आदि उपस्थि रहे।