नंगला गोसाई प्रधानी उपचुनाव में 70 फ़ीसदी हुआ मतदान 4 मार्च को होगी मतगणना,,,,,
सीओ किशोर रूपाली चौधरी अपनी पूरी टीम के साथ रही मुस्तैद एसडीएम अखिलेश यादव ने सकुशल संपन्न कराया मतदान,,,,,
मवाना इसरार अंसारी। गुरुवार को मवाना तहसील क्षेत्र के गांव नंगली ईसा में प्रधान पद के लिए हुए मतदानमें सुबह 7:00 से शाम शाम 5:00 बजे तक ग्रामीणों में मतदान करने के लिए काफी उत्साह देखने को मिला।इस मौके पर एसडीएम अखिलेश यादव के नेतृत्व में पुलिस अधिकारियों ने मतदान स्थल पर उपस्थित रहकर सकुशल संपन्न कराया गया। मतदान स्थल पर प्रवेश करने से पहले तैनात पुलिस टीम ने मतदाताओ के आधार कार्ड आदि चेक करने के बाद ही मतदान कराया गया और मतदान स्थल पर मोबाइल ले जाने पर पूर्ण प्रतिबंध रहा। बता दें की मवाना तहसील क्षेत्र के गांव नंगली ईसा में पूर्व प्रधान सत्यवती की बीमारी के चलते मृत्यु हो गयी थी जिसके चलते काफी समय से गांव का प्रधान पद खाली चल रहा था। प्रशासन के हस्तक्षेप के बाद गुरूवार को नंगली ईसा में प्रधान पद के लिए उपचुनाव कराया गया। इस दौरान एसडीएम अखिलेश यादव ने मवाना ब्लाक के अंतर्गत आने पर ब्लाक स्तर के अधिकारियों के साथ पुलिस टीम को गांव में सफलता पूर्वक मतदान कराने के आदेश दिए थे। थाना इन्चोली इंस्पेक्टर जितेन्द्र दुबे , सीओ किठोर रूपाली चौधरी एवं भारी पुलिस बल के साथ मौके पर मुस्तैदी के साथ डटे रहे। सुबह सात बजे से शाम पांच बजे तक मतदान की प्रक्रिया को सकुशल संपन्न कराने में पुलिस का अहम योगदान रहा। शाम पांच बजे तक 70 फीसदी मतदान हुआ। मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग कर चुनाव मैदान में खडे दो उम्मीदवारों की किस्मत को बाक्स में बंद कर दिया है जिसकी 4 मार्च को मतगणना होने के बाद ही पता लग पाएगा कौन बनेगा मुकद्दर का सिकंदर। मतदाताओं ने गांव में विकास के नाम पर वोट की चोट पर मोहर लगाई है। मतदान की प्रक्रिया पूरी होने के बाद पीठासीन अधिकारी ने बाक्स पर सील लगाकर ब्लाक के स्ट्राग रूम में पुलिस की सुरक्षा मे रखवा दिये हैं। ब्लाक अधिकारी भूपेन्द्र शर्मा ने बताया कि चार मार्च को उपचुनाव की मतगणना होगी और हार जीत का खुलासा होगा इस बार नगला गोसाई के प्रधान पद की सीट किसके हाथ में जाएगी यह 4 मार्च को स्पष्ट हो जाएगा और कौन बनेगा मुकद्दर का सिकंदर यह तो वक्त ही बताएगा।