परीक्षितगढ़ महोत्सव का शानदार आगाज।
परीक्षितगढ़ महोत्सव का शानदार आगाज।
अखिल विद्या समिति के तत्वधान में परीक्षितगढ़ महोत्सव का शुभारंभ हुआ नगर में कलश यात्रा निकाली गईं जो गिन्डौडिया धर्मशाला से आरम्भ हुई मुख्य बाजार से कात्यायनी माता के पूजन के उपरांत गंधार दरवाजा गुड़मंडी शिवशक्ति मंदिर होती हुई गिन्डौडिया धर्मशाला में ही समापन हुई। पं राजेश प्रसाद,गैरोला, बबलू शर्मा आदि ने माता कात्यायनी का वैदिक मंत्रों से पूजन कराया जिसमें पूजा प्रधान रविन्द्र प्रधान मुख्य यज्ञमान रहे। इससे पूर्व भजन कीर्तन का आयोजन किया गया जिसमें कृष्ण गोपाल शर्मा, राम नारायण शर्मा,निशान्त गर्ग ने भजन प्रस्तुत किये। समिति अध्यक्ष विष्णु अवतार रुहेला ने बताया कि नगर के गिंदोदिया धर्मशाला में रविवार रात्रि से रविंद्र प्रधान के सौजन्य से श्रीमद् भागवत कथा का सात दिवसीय विशाल आयोजन किया जाएगा जिसमें वृंदावन के प्रसिद्ध संत श्री कन्हैया दीक्षित भगवान श्री कृष्ण की लीलाओं का वर्णन करेंगे कार्यक्रम में पूनम रुहेला, स्वाति चौधरी ,रेखा ,रिंकू सिंह, मोहिनी वर्मा , भावना, सुदेश त्यागी, बाला देवी शांति देवी सैकड़ों लोग मौजूद रहे।