देर रात धर्म कांटे पर गिरी आकाशीय बिजली हजारों रुपयों के उपकरण जलकर हुए राख पीड़ित सदमे में।

देर रात धर्म कांटे पर गिरी आकाशीय बिजली हजारों रुपयों के उपकरण जलकर हुए राख पीड़ित सदमे में।

 बहसूमा परविंदर कुमार। रविवार की देर रात मौसम के कहर के चलते बहसूमा नगर में झुनझुनी बाईपास पर स्थित श्री शिव एस.लाल धर्म कांटा पर आकाशीय बिजली गिरने से हजारों रुपए कीमत के उपकरण जलकर राख हो गए। अचानक हुई इस घटना से कांटा मालिक काफी सहमा हुआ है। पीड़ित का कहना है कि घटना के समय अचानक से बिजली की तेज गड़गड़ाहट हुई थी जिसके बाद उसके कांटे में लगे सभी उपकरण अचानक से बंद हो गए घटना रविवार की रात देर रात तकरीबन 3:30 बजे की बताई जा रही है। पीड़ीत विनोद राजन ने बताया कि  बारिश हो रही थी।तभी अचानक से तेज गड़गड़ाहट के साथ आकाशीय बिजली गिरने की आवाज सुनाई दी आवाज इतनी तेज थी कि कुछ देर के लिए उन्हें कुछ सुनाई नहीं दिया जिस समय बिजली की गड़गड़ाहट हुई तभी उनके कांटे के सभी उपकरण अचानक से बंद हो गए और लाइट भी तेज आवाज के साथ फट गई जब उन्होंने उठकर देखा तो सभी उपकरण फूंके हुए थे आकाशीय बिजली गिरने से उपकरण फूंके हैं। इस प्राकृतिक आपदा एवं आकाशीय बिजली गिरने से जहां एक तरफ पीड़ित सहमा हुआ है वही हजारों रुपए का आर्थिक नुकसान भी हुआ है यह घटना नगर में चर्चा का विषय बनी हुई है। बरसात में आकाशीय बिजली गिरने की इस घटना से पीड़ित काफी सहमा हुआ है उनका कहना है किघटना के समय वह कांटे के बाहर बैठा हुआ था आकाशीय  बिजली की  गड़गड़ाहट हो रही थी। आकाशीय बिजली गिरने से पीड़ित के कांटे में हजारों रुपए का नुकसान है गनीमत रही के दौरान कांटे पर मौजूद व्यक्ति के साथ कोई जनहानि नहीं हुई है।