लाइट फिटिंग मिस्त्री का शव रेल पटरियों के पास मिला। परिजनों ने हत्या की आशंका की

उरई। आटा थाना क्षेत्र में कानपुर झांसी रेलवे लाइन पर एक युवक का शव रेलवे लाइन के पास खंडक में पड़ा मिला वही पर एक युवक गंभीर हालत में मिला सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा घायल युवक को उरई अस्पताल भेजा जहा हालत गंभीर होने पर झांसी रेफर कर दिया गया आटा कस्वा निवासी लालता प्रसाद इकलौते पुत्र जसवंत उम्र 30 वर्ष जिसका शव रेलवे पटरियों के पास खंदक में पड़ा मिला शव के पास एक रस्सी भी मिली घसीटने के निशान भी मिले परिजनों को शुक्रवार की देर रात करीब 10 बजे सूचना मिली कि आपका बेटा रेलवे पटरियों के पास पड़ा है परिजनों ने जब मौके पर जाकर देखा देख कर ही रोने पीटने लगे शव के पास ही कस्बा के ही सुरेस का बेटा अमित उम्र 32 वर्ष घायल पड़ा था जिसे पुलिस ने रात को ही उरई अस्पताल भेज दिया जसवंत के पिता लालता प्रसाद ने पुलिस को बताया है मेरा इकलौता पुत्र था बिजली फिटिंग का काम करता था जिसे गांव के ही 4 लड़के रेलवे पटरी और ले जाकर हत्या कर दी। वही पुलिस जांच में जुटी। मृतक जसवंत के दो छोटे- बच्चे हैं राघवेंद्र उम्र 6 वर्ष रोशनी 4 वर्ष पत्नी मनीषा का रो रो के बुरा हाल हे। वही शाम आटा पुलिस के साथ फॉरेंसिक टीम ने भी साक्ष जुटाए थाना अध्यक्ष अर्जुन सिंह ने बताया प्रथम दृष्टया मामला ट्रेन दुर्घटना से लग रहा है फिर भी पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही कुछ पता लग पाएगा।