शार्ट सर्किट से कांशीराम कालोनी के मकान में लगी भीषण आग, लाखों का सामान स्वाहा
•सूचना के बाद भी नहीं उपलब्ध हुई अग्निशमन सेवा
संवाददाता आशीष चंद्रमौली
बडौत। नगर की कांशीराम आवासीय कालोनी में सोमवार की तडके शॉर्ट सर्किट से एक मकान में आग लग गई। पल भर में ही आग इतनी भयंकर रूप से फैल गई कि, देखते ही देखते घर में रखा लाखों का सामान स्वाहा हो गया। लोगों का आरोप है कि, सूचना के बावजूद दमकलकर्मी मौके पर नहीं पहुँचे।
दरअसल पूरा मामला दिल्ली सहारनपुर हाइवे स्थित कांशीराम आवासीय कालोनी का है। यहां पर सोनू पुत्र सतपाल भी एक अपार्टमेंट में रहता है। वह सराय रोड स्थित एक फैक्ट्री में काम करता है। सोमवार सुबह ही फैक्ट्री में काम करने चला गया था, जबकि घर पर बच्चे व उसकी पत्नी बाहर बैठे हुए थे ,तभी घर से धुंआ निकलता दिखाई दिया , जिसे बढते देख चींख पुकार मचनी शुरू होने लगी । इसबीच शोरशराबे में गैस सिलेंडर में आग लगने की अफवाह भी फैली, क्योंकि आग की लपटें बहुत तेजी से बढ रही थी | देखते ही देखते आग की तेज लपटें बाहर तक आती दिखनी शुरू हो गई।
कालोनी के लोगों ने आग की भयावहता को देख,इसकी सूचना दमकल विभाग को भी दी, लेकिन आरोप है कि, सूचना के बावजूद कोई मौके पर नहीं आया। कालोनी के लोगों ने खुद ही कड़ी मशक्कत कर आग पर जैसे तैसे काबू तो पा लिया, लेकिन घर के अंदर रखा सभी सामान जिनमें नकदी, गहने,फ्रिज, वाशिंग मशीन, पंखे, राशन, बिस्तर, चारपाई, इन्वर्टर, बैटरी सभी कुछ जलकर स्वाहा हो गया। पीड़ित सोनू ने बताया कि, लगभग ढाई लाख का सामान आग की भेंट चढ़ गया है। वहीं लोगों में फायर ब्रिगेड का स्टेशन होने तथा सूचना के बावजूद मौके पर न आने से आक्रोश साफ नजर आया |