योग, व्यायाम और ध्यान जीवन के लिए अमूल्य , इनमें कठिन कार्य को आसानी से पूरा करने की सामर्थ्य : डॉ रामकरण शर्मा
संवाददाता नीतीश कौशिक
बागपत | मीतली गौरीपुर स्थित ग्लोबल स्कूल के प्रांगण में अंतर्राष्ट्रीय ख्यातिप्राप्त वैज्ञानिक रामकरण शर्मा ने विद्याथिर्यों को सम्बोधित करते हुए स्वास्थ्य और जीवन में अपने लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए ,विभिन्न अवसरों को परिश्रम तथा लगन से किस प्रकार सफलता में बदला सकता है, यह बताया , साथ ही अपने जीवन के अनुभवों को साझा भी किया |
उन्होंने बताया कि ,अपने लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए धन की इतनी आवश्यकता नहीं ,जितनी कि कठिन परिश्रम व लगन की होती है । उन्होंने कहा ,छात्र-छात्राओं को सकारात्मक सोच के साथ अपने लक्ष्य पर हमेशा लगे रहना चाहिए । अध्ययन के साथ ही योग , व्यायाम , ध्यान यह जीवन के अमूल्य कार्य हैं ,जिनके द्वारा व्यक्ति हर कठिन कार्य को आसानी से कर सकता है, कुछ भी उसके लिए कठिन नहीं रहता |
उन्होंने छात्र-छात्राओं द्वारा पूछे गए प्रश्नों के उत्तर भी दिए और जीवन में असफलता से डरकर बैठने के स्थान पर उत्साह के साथ फिर से लक्ष्य की ओर बढ़ने का मार्ग प्रशस्त करने को प्रोत्साहित किया। जीवन की परिकल्पना को आदर्श एवं उच्च कोटि का बनाने के लिए छात्रों छात्राओं को विभिन्न तरीके भी बताए । कार्यक्रम को प्रभावशाली बनाने के लिए बागपत ग्लोबल स्कूल के प्रधानाचार्य धीरज शर्मा ,उप प्रधानाचार्य अनित शर्मा एवं समस्त ग्लोबल स्कूल के अध्यापक अध्यापिकाओ ने विद्यालय में आने के लिए उनका हृदय से आभार व्यक्त किया |