पहाड़ी(चित्रकूट)-प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना के क्लेम का दो लाख रुपये इंडियन बैंक पहाड़ी ने नामनी को दिया।
- पैसा पाकर परिजनों के चेहरे खिले
पहाड़ी, चित्रकूट: शासन द्वारा चलाई जा रही बचत खाता बीमा योजना का लाभ पाकर नामनी पत्नी के चेहरे पर खुशी छा गयी। जानकारी के अनुसार बेलाबाई निवासी पहाड़ी के पति मोहन लाल की 9 अगस्त 2023 को सड़क दुर्घटना में मौत हो गयी थी। मृतक के खाते से प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा की धनराशि कट रही थी। जिसका परिजनों के द्वारा बैक में बीमा क्लेम किया गया था। जिसकी धनराशि आज दो लाख रुपये बैंक ने मृतक के पत्नी बेलाबाई को बैक बुला कर दी। इंडियन बैंक के उप महा प्रबन्धक एवं जोनल मैनेजर परमेन्द्र नाथ उपाध्याय ने सभी उपस्थित लोगों से कहा कि सभी लोग अपने बचत खातों में बीमा करवा कर इस योजना का लाभ ले सकते हैं। दो तरह की योजना चल रही है जिसमें 18 से 50 बर्ष के लिए प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना के तहत 436 रुपये और प्रधानमंत्री जीवन सुरक्षा बीमा योजना में 18 से 70 वर्ष के लोगों से 20 रूपये वार्षिक शुल्क खातो से ली जाती है। दोनों को मिला कर चार लाख रुपये का क्लेम मिलता है। मृतक की पत्नी बेलाबाई क्लेम की धनराशि पाकर बोली की बच्चो के पालन पोषण में अब दिक्कत नहीं आयेगी। आज यह बीमा मेरे परिवार के लिए वरदान साबित हो रहा। इस मौके पर शाखा प्रबन्धक सचिन कुमार, उप शाखा प्रबन्धक शिवम सिंह, कैशियर राजेश कुमार, एएफओ रजनीश यादव, गोविंद, रमेश, दिनेश, सहित सैकड़ों खाताधारक ग्रामीण मौजूद रहे।