चित्रकूट-अवैध शराब के साथ पांच कारोबारी गिरफ्तार।

चित्रकूट-अवैध शराब के साथ पांच कारोबारी गिरफ्तार।

चित्रकूट: पुलिस अधीक्षक अरुण कुमार सिंह के निर्देश पर आगामी लोकसभा चुनाव के दृष्टिगत अवैध शराब निर्माण एवं बिक्री की रोकथाम के लिए चलाये जा रहे अभियान के क्रम में चित्रकूट पुलिस ने 5 आरोपियों के कब्जे से कुल 10 लीटर कच्ची व 76 क्वार्टर देशी शराब बरामद की।

   सीतापुर चैकी प्रभारी गौरव तिवारी व उनकी टीम द्वारा शिवबालक निवासी भंभई को 24 क्वार्टर देशी शराब के साथ गिरफ्तार किया। इसी प्रकार कोतवाली कर्वी के उप निरीक्षक अंशुल कुमार व उनकी टीम द्वारा सचिन कुमार निवासी बनवारीपुर को 19 क्वार्टर देशी शराब के साथ गिरफ्तार किया गया। इसके अलावा राजापुर थाना के उप निरीक्षक कन्हैया बख्श सिंह व उनकी टीम द्वारा श्याम लाल निषाद निवासी रेवाडी को 10 लीटर अवैध कच्ची शराब के साथ गिरफ्तार किया गया। पहाड़ी थाना के उप निरीक्षक सुरेश प्रताप सिंह व उनकी टीम द्वारा शिवबहादुर निवासी कलवारा बुजुर्ग को 18 क्वार्टर देशी शराब के साथ गिरफ्तार किया गया। सरधुवा थाना के उप निरीक्षक राजेन्द्र प्रसाद यादव व उनकी टीम द्वारा बिनुवा निवासी रहुनिया मजरा को 15 क्वार्टर देशी शराब के साथ गिरफ्तार किया गया। आरोपियों के विरूद्ध सम्बन्धित थानों में आबकारी अधिनियम के तहत अभियोग पंजीकृत किया गया।