चित्रकूट-युवा साहिबजादों के बलिदान से प्रेरणा लेकर समाज और राष्ट्र के लिए करें कार्य - सांसद।

चित्रकूट-युवा साहिबजादों के बलिदान से प्रेरणा लेकर समाज और राष्ट्र के लिए करें कार्य - सांसद।

चित्रकूट: चित्रकूट में वीर बाल दिवस के तहत अलग-अलग स्थानों पर कार्यक्रमों का आयोजन हुआ। 

    जिलाध्यक्ष लवकुश चतुर्वेदी ने कहा कि गुरू तेगबहादुर, गुरू गोविंद सिंह तथा उनके साहिबजादों को नमन करना हर भारतीय का फर्ज है। हिन्दू धर्म की रक्षा के लिए गुरूजनों और उनके साहिबजादों ने अतुल्य बलिदान किया है। हम सबको उनका बलिदान प्रतिपल प्रेरणा देता है। प्रत्येक घर में वीर साहिबजादों की स्मृति में दीप प्रज्वलन करना चाहिए। गुरू महाराजों और उनके साहिबजादों ने धर्म की रक्षा के लिए संघर्ष किया और प्राणों का बलिदान दिया। सांसद आर के सिंह पटेल ने कहा कि युवा साहिबजादों के बलिदान से प्रेरणा लेकर समाज और राष्ट्र के लिए कार्य करें। मानिकपुर विधायक अविनाश चन्द्र द्विवेदी ने कहा कि अपने धर्म के लिए संकल्पित जीवन जीना होगा। जन जन को साहिबजादों से प्रेरणा लेनी है। आलोक पाण्डेय ने कहा कि गुरू गोविंद सिंह के दो साहिबजादे चमकौर के युद्ध में बलिदान हुए। दो साहिबजादे जोरावर सिंह और फतेह सिंह जिनकी उम्र 9 और 7 वर्ष थी, को जिन्दा दीवार में चुनवा दिया गया था। उन वीर बालको ने मरना स्वीकारा पर इस्लाम नहीं स्वीकार किया। हमें देश व धर्म के लिए अडिग रहने की प्रेरणा साहिबजादों से लेनी होगी। गुरू गोविंद सिंह ने जातिवाद समाप्त करने और हिन्दू धर्म की रक्षा के लिए खालसा पंथ की स्थापना की।

   इस मौके पर पूर्व राज्य मंत्री चन्द्रिका प्रसाद उपाध्याय, भागवत त्रिपाठी, तीरथ तिवारी, अखिलेश रैकवार, दिनेश सिंह, राघव अग्रवाल, अनूप त्रिपाठी, शक्ति सिंह तोमर, शिवाकांत पाण्डेय, रवि गुप्ता, अंकित पाण्डेय आदि मौजूद रहे।