बडका गांव में सट्टे की खाई बाडी से लेकर अवैध शराब और सुल्फा गांजा की तस्करी, एसपी से की शिकायत
संवाददाता नीतीश कौशिक
बागपत। सट्टे की खाई बाडी से लेकर सुल्फा, गांजा व शराब की अवैध तस्करी के कारोबार के चलते बडका के ग्रामीणों का जीना हुआ मुहाल। वहीं अवैध कारोबार में लिप्त दबंगों द्वारा शिकायतकर्ताओं से मारपीट व स्थानीय पुलिस की निष्क्रियता के आरोप के चलते एसपी से लगाई गुहार।
ग्राम प्रधान राम भजन सहित गाँव के दर्जनों लोगों द्वारा हस्ताक्षरित शिकायती पत्र पुलिस अधीक्षक अर्पित विजयवर्गीय को दिया गया, जिसमें ग्रामीणों ने बताया कि, उनके गांव में पहले भी अवैध धंधे को बंद कराने में पुलिस प्रशासन की मदद मिली थी, किंतु नशे और जुआ सट्टे की खाई बाडी फिर से शुरू हो गई है। स्थानीय पुलिस की गतिविधियों पर संदेह व्यक्त करते हुए बताया कि, उनके द्वारा दी गई सूचना पर कोई कार्यवाही नहींं होती है, जबकि बेटियों व महिलाओं तक का गली - मुहल्ले से निकलना भी परेशानी का शबब बन गया है।
आरोप लगाया कि, अवैध कारोबार में लिप्त दबंगों के हौसले इतने बुलंद हैं कि, कई बार मारपीट की घटनाएं भी हो चुकी हैं। थाना क्षेत्र की संबंधित पुलिस चौकी पर कुछ पुलिस कर्मियों से मिलीभगत का संदेह जताते हुए कहा कि, किसी कार्रवाई की सूचना उन्हें पहले से हो जाती है और वे भाग जाते हैं। शिकायत पर एसपी ने शीघ्र कार्रवाई का आश्वासन दिया और कहा कि, जनपद में अवैध कारोबार कहीं पर भी नहींं पनपने दिया जाएगा।
ज्ञापन देने वालों में आनंद पुत्र कालू, प्रीत, सतीश, दीपक चंदेल, सुनील, राजेन्द्र सिंह, आकाश, सुनारे,फरियाद आदि ने नशे और सट्टे की खाई बाडी की शिकायत जिलाधिकारी सहित मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से भी की है ।