चित्रकूट-जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक ने किया जिला कारागार का औचक निरीक्षण।

चित्रकूट-जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक ने किया जिला कारागार का औचक निरीक्षण।

चित्रकूट: जिलाधिकारी अभिषेक आनन्द तथा पुलिस अधीक्षक अरुण कुमार सिंह ने सोमवार को जिला कारागार का औचक निरीक्षण किया।

    जिलाधिकारी तथा पुलिस अधीक्षक ने सीसीटीवी कैमरा के संचालन, महिला बैरक में निरुद्ध महिलाओं से खान-पान आदि के बारे में जानकारी ली। साथ ही हाई सिक्योरिटी बैरक में कैदियों की खाना तलाशी कराई। इसके बाद बैरक नंबर 5 व 6 में भी निरुद्ध कैदियों की भी खाना तलाशी कराकर कैदियों का हाल-चाल लिया। जिलाधिकारी ने अधीक्षक जिला कारागार को निर्देश दिए कि कैदियों की मीनू के अनुसार खान-पान की व्यवस्था रहे। साथ ही महिला बैंरक के अंदर की दीवारों पर रामायण कालीन पंक्तियों व चित्रों की पेंटिंग कराई जाए। उन्होंने कहा कि जेल के अंदर सभी सीसीटीवी कैमरा सुरक्षा की दृष्टि से सही तरीके से संचालन कराया जाए, कहीं पर कोई समस्या नहीं होना चाहिए। कैदियों को जो सुविधाएं अनुमन्य है, उसी के अनुसार व्यवस्था करना सुनिश्चित करें।

    इस मौके पर अधीक्षक जिला कारागार शशांक पांडेय, जेलर संतोष कुमार वर्मा, उपकारापाल रजनीश कुमार सिंह, कोतवाली प्रभारी कर्वी उपेंद्र प्रताप सिंह आदि मौजूद रहे।