1907 लाभार्थियों को बैंकों ने 52 करोड़ रूपए का किया ऋण वितरण

1907 लाभार्थियों को बैंकों ने 52 करोड़ रूपए का किया ऋण वितरण

चित्रकूट: जिलाधिकारी अभिषेक आनंद ने बैंकों के अधिकारियों से जिले की ऋण जमा अनुपात को 57 फीसदी से 62 प्रतिशत करने के प्रयास करने को कहा है। गुरुवार को इंडियन बैंक के तत्वाधान में टाउन हॉल कर्वी में वृहद ऋण मेला का आयोजन किया गया। इस मौके पर लगभग 350 लाभार्थियों को ऋण स्वीकृति पत्र दिए गए।

डीएम ने मेले का उद्घाटन किया। मुख्य विकास अधिकारी अमृतपाल कौर ने जनधन खाते  मुद्रा लोन, जीवन ज्योति एवं सुरक्षा बीमा योजना तथा अटल पेंशन योजना में जनपद को राज्य में प्रथम एवं पूरे देश में चतुर्थ स्थान प्राप्त करने पर बैंकर्स को बधाई दी और इस प्रदर्शन बरकरार रखने को कहा। मेले में 1907 लाभार्थियों को बैंकों द्वारा 52 करोड़ रुपये का ऋण वितरण किया गया। इसमें आर्यावर्त बैंक के 17 करोड़, इंडियन बैंक द्वारा 5.5 करोड़,  स्टेट बैंक द्वारा 5.0 करोड़  बैंक आफ बड़ौदा द्वारा 4.5 करोड़  पंजाब नेशनल बैंक द्वारा 4.0 करोड़ एवं इंडियन ओवरसीज बैंक द्वारा 1.0 करोड़ का ऋण वितरण किया गया। लगभग 350 लाभार्थियों को ऋण स्वीकृति पत्र प्रदान किए गए। कार्यक्रम का संचालन अग्रणी जिला प्रबंधक इंडियन बैंक दीपक सिंह ने किया। कार्यक्रम में अपर जिलाधिकारी नमामि गंगे सुनंदु सुधाकरन, भारत स्टेट बैंक के कर्वी बैंक शाखा प्रबंधक मनोज कुमार, रीजनल मैनेजर आर्यावर्त बैंक, उप अंचल प्रमुख इंडियन बैंक, डीडीएम नाबार्ड उप निदेशक कृषि, महाप्रबंधक उद्योग, मुख्य पशु चिकित्साधिकारी, जिला मत्स्य अधिकारी आदि मौजूद रहे।