चित्रकूट-चार दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का हुआ शुभारम्भ।
चित्रकूट: महानिदेशक स्कूल शिक्षा एवं राज्य परियोजना निदेशक समग्र शिक्षा उत्तर प्रदेश लखनऊ द्वारा प्रदत्त निर्देश के क्रम में जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी द्वारा विकासखंड रामनगर में निपुण भारत मिशन कार्यक्रम के तहत प्राथमिक विद्यालयों में कार्यरत प्रधानाध्यापकों, सहायक अध्यापकों तथा शिक्षा मित्रों का चार दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का शुभारम्भ खंड शिक्षा अधिकारी रामनगर एनपी सिंह द्वारा बीआरसी रामनगर के सभागार में मंगलवार को सरस्वती की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर किया गया। प्रशिक्षण मुख्य रूप से कक्षा 1 से 3 तक हिंदी भाषा तथा गणित विषय की बुनियादी ज्ञान की अवधारणा पर आधारित है। छात्र-छात्राओं को हिंदी भाषा को समझने, लिखने और पढने तथा गणित विषय में संख्या ज्ञान व सामान्य संक्रियाओं को हल करने के लिए किन पद्धतियों व टीएलएम के माध्यम से उन्हें कक्षा में पढाया जाए कि वह निपुणता प्राप्त कर सकें। निपुण भारत मिशन के अंतर्गत राज्य परियोजना कार्यालय लखनऊ द्वारा प्रदत्त विभिन्न प्रकार के दिशा निर्देशों एवं शिक्षण पद्धतियों से प्रशिक्षणार्थी शिक्षक शिक्षिकाओं को परिपूर्ण किया जायेगा। विकासखंड रामनगर के अंतर्गत कुल 104 प्राथमिक विद्यालय एवं 19 कंपोजिट विद्यालयों में कार्यरत शिक्षकों को यह प्रशिक्षण दिया जाना है। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी कार्यालय से अभी कुल 310 शिक्षक शिक्षिकाओं व शिक्षामित्रों को प्रशिक्षित किए जाने का लक्ष्य प्रदान किया जाना है। खंड शिक्षा अधिकारी एनपी सिंह द्वारा बताया कि प्रथम चरण में 50-50 शिक्षक शिक्षिकाओं के दो बैच संचालित हो रहा है। जिसकी सूची एक सप्ताह पूर्व ही शिक्षकों के मध्य शेयर कर दी गई है। समस्त शिक्षक शिक्षिकाएं अपने बैच के अनुसार प्रशिक्षण में प्रतिभाग करेंगे। यह प्रशिक्षण 14 सितंबर तक कुल 3 चक्रों में गतिमान रहेगा। प्रथम चक्र 3 से 6 सितंबर, द्वितीय चक्र 7 से 10 सितंबर तथा तृतीय चक्र 11 से 14 सितंबर तक संचालित होगा। खंड शिक्षा अधिकारी द्वारा समस्त प्रशिक्षणार्थियों को पूर्ण मनोयोग तथा निष्ठा और अनुशासन के साथ प्रशिक्षण में प्रतिभाग करने तथा प्रशिक्षण में बताई गई जानकारी तथा कराई गई एक्टिविटीज को विद्यालय में पहुंचकर बच्चों के मध्य संचालित करने का आग्रह किया गया। एआरपी छोटा प्रसाद सिंह, राम भरोसा यादव, सुशील कुमार राणा, केआरपी के रूप में शिवभूषण त्रिपाठी, पूनम श्रीवास्तव द्वारा प्रशिक्षण शिक्षक शिक्षिकाओं को प्रदान किया जाएगा।