क्षय रोग के प्रति लोगों को किया गया जागरूक

सभी स्वास्थ्य इकाइयों में मनाया गया निक्षय दिवस
चित्रकूट: भारत को 2025 तक टीबी मुक्त करने का संकल्प है। क्षय रोग उन्मूलन कार्यक्रम के अंतर्गत क्षय रोगियों के बेहतर इलाज एवं स्वास्थ्य सुविधाएं देने के लिए गुरुवार को जनपद की सभी स्वास्थ्य इकाइयों पर निक्षय दिवस मनाया गया। यहाँ पर क्षय रोग के प्रति लोगों को जागरूक किया गया। संभावित क्षय रोगियों के बलगम का नमूना लिया गया। उसे नजदीकी क्षय रोग जांच केंद्र में जांच के लिए भेजा गया।
मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ भूपेश द्विवेदी ने बताया कि क्षय रोग उन्मूलन कार्यक्रम के अंतर्गत सभी स्वास्थ्य इकाइयों एवं हैल्थ एंड वेलनेस सेंटर्स पर क्षय रोगियों को गुणवत्ता परक जांच, इलाज की सुविधा उपलब्ध कराने के लिए निक्षय दिवस मनाया गया। जिसमें आशाओं द्वारा घर-घर जाकर संभावित क्षय रोगियों एवं उनके परिवार के सदस्यों की सूची बनाई गई। संभावित रोगियों को आशाओं द्वारा स्वास्थ्य इकाइयों पर लाया गया।
जिला क्षय रोग अधिकारी डॉ राजेश कुमार आजाद ने बताया कि निक्षय दिवस के अंतर्गत जो भी संदर्भित क्षय रोगी स्वय स्वास्थ्य केंद्र पर जाने में असमर्थ हैं। उन्हे आशा द्वारा निक्षय दिवस के दिन हैल्थ एंड वेल्नेस सेंटर्स या निकटतम स्वास्थ्य इकाई पर लाया गया। जहां पर सीएचओ द्वारा उन संभावित मरीजो की प्रारम्भिक जांच उपलब्धता के आधार पर डायबिटीस, एचआईवी आदि की जांच सुनिश्चित की गई। सभी नमूनो को निक्षयपोर्टल पर आईडी बनाते हुए नजदीकी टीबी जांच केन्द्रो पर भेजा गया। इसके साथ ही निक्षय दिवस में यह सुनिश्चित किया जा रहा है कि समस्त क्षय रोगियों को सभी प्रकार की स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध कराई जायेगीं।