स्वास्थ्य सम्बन्धी समस्याओं को लेकर सभासद ने सौंपा ज्ञापन।

स्वास्थ्य सम्बन्धी समस्याओं को लेकर सभासद ने सौंपा ज्ञापन।

चित्रकूट: सभासद शुभम केशरवानी के नेतृत्व में एक प्रतिनिधि मण्डल ने सोमवार को अति पिछडे जनपद में स्वास्थ्य सम्बन्धी समस्याओं एवं उसके सुधार की मांग के लिये मुख्यमंत्री को सम्बोधित छह सूत्रीय ज्ञापन जिलाधिकारी को सौंपा। जिसमें मांग की गई कि शासन द्वारा स्वीकृत पीपीपी मॉडल पर मेडिकल कॉलिज की स्थापना की प्रक्रिया शुरू किया जाय। साथ ही जिला अस्पताल में व्याप्त भ्रष्टाचार में अंकुश लगाते हुए सम्पूर्ण इलाज के लिए न्यूरो, कार्डियो, युरो, स्किन एवं गैस्ट्रो आदि विशेषज्ञ चिकित्सकों की नियुक्ति की जाए, ट्रामा सेंटर एवं एमआरआई मशीन की स्थापना की जाए। खोह स्थित मातृ एवं शिशु अस्पताल में समस्त विभागों के चिकित्सकों एवं कर्मचारियों की नियुक्ति कर सम्पूर्ण रूप संचालित कराया जाए आदि मांगों को लेकर प्रदर्शन कर एवं ज्ञापन सौंप कर अपनी बात रखी। इस मौके पर विनोद केशरवानी प्रिंस, लवलेश विराग (प्रभाष महासभा), राजीव अग्रवाल जिलाध्यक्ष व्यापार मंडल, गुलाब गुप्ता, अशोक गुप्ता एडवोकेट, ओम केशरवानी प्रदेशमंत्री व्यापार मंडल, दिलीप गुप्ता, राकेश केशरवानी, सभासद पवन कुमार बद्री, बृजेन्द्र शुक्ला, विनीत प्यासी, शैलेन्द्र सोनी आदि मौजूद रहे।