मानिकपुर-(चित्रकूट)-शिक्षा को और बेहतर बनाने के लिए संस्थाओं का योगदान सराहनीय - डीएम।

जिलाधिकारी अभिषेक आनन्द तथा मुख्य विकास अधिकारी अमृतपाल कौर ने सोमवार को राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन समसामयिक स्वास्थ्य संगोष्ठी एवं स्वास्थ्य मेला का कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय मानिकपुर में फीता काटकर शुभारंभ किया
जिलाधिकारी तथा मुख्य विकास अधिकारी ने मेहंदी प्रतियोगिता, पोस्टर प्रतियोगिता, स्वच्छता एवं पोषण पर निबंध प्रतियोगिता में प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान पाने वाली छात्राओं को पुरस्कार दिया। इसके बाद कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय की छात्रा रुकसाना तथा लक्ष्मी से मोबियश फाउंडेशन द्वारा संचालित स्मार्ट क्लास का फीता कटवाकर शुभारंभ कराया। जिलाधिकारी तथा मुख्य विकास अधिकारी ने कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय का निरीक्षण किया। उन्होंने कंप्यूटर शिक्षक से छात्राओं को कम्प्यूटर शिक्षा ग्रहण कराने के निर्देश दिए। साथ ही छात्राओं से कम्प्यूटर के बारे में जानकारी भी की। जिलाधिकारी ने जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी को निर्देश दिए कि पठन-पाठन की व्यवस्था में सुधार कराया जाए। उन्होंने वार्डेन को सख्त हिदायत दी कि सुधार किया जाए नहीं तो आपके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने कहा कि शौचालय को ठीक कराया जाए। छात्राओं के छात्रावास के निरीक्षण के दौरान खिड़की में पर्दे लगाने, प्रकाश व्यवस्था भी दुरुस्त करने के निर्देश दिए। मेले के उद्घाटन के बाद डीएम ने कहा कि सरकार के साथ स्वयंसेवी संस्थाएं भी शिक्षा के स्तर को बढ़ाने का काम करती हैं। उन्होंने मोबियश फाउंडेशन द्वारा विद्यालय में ज्ञान कन्या शक्ति परियोजना के अन्तर्गत चलाए जा रहे पारस्परिक संवादात्मक कक्षाओं की सराहना करते हुए कहा कि शिक्षा को और बेहतर बनाने के लिए संस्थाओं का योगदान सराहनीय है। जिलाधिकारी तथा मुख्य विकास अधिकारी ने स्वास्थ्य विभाग द्वारा बालिकाओं के कराए जा रहे नेत्र परीक्षण का भी अवलोकन किया। छात्र-छात्राओं द्वारा पेंटिंग प्रतियोगिता का भी अवलोकन किया। मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ भूपेश द्विवेदी ने कहा कि उनकी प्रेरणा से यह कार्यक्रम आयोजित कराया जा रहा है ताकि छात्राओं का अच्छी तरह से स्वास्थ्य परीक्षण हो सके। उन्होंने कहा कि जनपद की सभी चारों कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय में यह कैंप आयोजित किए जाएंगे। मोबियष फाउंडेसन की कार्यक्रम प्रबंधक पूनम परिहार ने सभी लोगों का स्वागत और आभार प्रदर्शन किया।
इस मौके पर उप जिलाधिकारी मानिकपुर राम जन्म यादव, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी लव प्रकाश यादव, खंड शिक्षा अधिकारी मानिकपुर मिथिलेश कुमार, वार्डन नीति श्रीवास्तव आदि मौजूद रहे।